उद्योग/व्यापार

Axis Bank ने की Zee Learn के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही की मांग, NCLT को किया अप्रोच

Axis Bank ने की Zee Learn के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही की मांग, NCLT को किया अप्रोच

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एजुकेशन सर्विस प्रोवाइडर जी लर्न (Zee Learn) के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही (Insolvency Proceedings) की मांग करते हुए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) का दरवाजा खटखटाया है। शेयर बाजारों को इस बारे में जानकारी दी गई है। कहा गया है कि जी लर्न की कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) शुरू करने के लिए एक्सिस बैंक लिमिटेड की ओर से एनसीएलटी, मुंबई के समक्ष इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 की धारा 7 के तहत एक याचिका दायर की गई है। जी लर्न ने कहा कि, इस संदर्भ में उसे एनसीएलटी की मुंबई-पीठ से एक नोटिस मिला है।

कंपनी ने कहा कि वह एक्सिस बैंक की ओर से दायर याचिका में क्लेम किए गए तथ्यों को वेरिफाई करने के लिए जानकारी इकट्ठी कर रही है। साथ ही यह भी कहा है कि वह इस मामले में आगे के घटनाक्रम के बारे में एक्सचेंजों को अपडेट करती रहेगी। जी लर्न के शेयर करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 26 नवंबर को 6.28 रुपये पर बंद हुए।

Source link

Most Popular

To Top