खेल

australia cricket team 1st time win u19 world cup final against india ind vs aus final। ऑस्ट्रेलिया ने बदला अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल का इतिहास, भारत के सामने पहली बार किया ये करिश्मा

australia cricket team 1st time win u19 world cup final against india ind vs aus final। ऑस्ट्रेलिया ने बदला अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल का इतिहास, भारत के सामने पहली बार किया ये करिश्मा

IND vs AUS U19 World Cup 2024- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
IND vs AUS U19 World Cup 2024

U19 World Cup 2024 Final IND vs AUS: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 254 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 174 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

ऑस्ट्रेलिया ने किया कमाल

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल दो फाइनल मुकाबले हुए थे, जिसमें दोनों बार भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। तब भारतीय टीम ने साल 2012 में 6 विकेट से और साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास बदल दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हरा दिया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। 

फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के 254 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब टीम इंडिया के ओपनर अर्सिन कुलकर्णी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आदर्श सिंह और मुशीर खान ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की। लेकिन मुशीर 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उदय सहारन 8 रन, सचिन धास 9 रन और प्रियांसू मोलिया 9 रन, अरावेली अविनाश और राज लिम्बानी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके भारत की जीतने की उम्मीदें बिल्कुल खत्म हो गईं। अंत में मुरुगन अभिषेक ने 46 रन बनाए, लेकिन वह टीम को टीम को जीत नहीं दिला पाए। आदर्श सिंह ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। 

चौथी बार जीता खिताब

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1988, साल 2002, साल 2010 और 2024 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। मौजूदा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया था। 

यह भी पढ़ें: 

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ किया बड़ा कमाल

SL vs AFG: दूसरे वनडे मैच बाहर हुआ ये घातक गेंदबाज, इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top