असम में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी की गई। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दूसरे चरण में नागांव, दरांग-उदलगुरी, दीफू (अजजा), सिलचर (अजा) और करीमगंज में मतदान होगा।
इस चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में नागांव से कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई हैं, जिनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुरेश बोरा और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अमीन-उल-इस्लाम से है।
वहीं, दरांग-उदलगुरी सीट पर भाजपा सांसद दिलीप सैकिया को कांग्रेस उम्मीदवार माधब राजबोंगशी चुनौती दे रहे हैं।
सिलचर (एससी) में, असम के आबकारी मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य भाजपा के उम्मीदवार हैं, जिनका मुकाबला कांग्रेस के युवा नेता और जिला महासचिव सूर्यकांत सरकार से है।
करीमगंज पर भाजपा सांसद कृपानाथ मल्लाह के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार हाफिज अहमद चौधरी और एआईयूडीएफ के सहाबुल इस्लाम चौधरी मैदान में हैं।
पहले चरण में 38 उम्मीदवारों ने काजीरंगा, जोरहाट, डिब्रूगढ़, सोनितपुर और लखीमपुर लोकसभा सीट के लिए अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
राज्य की 14 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होगा।
दूसरे चरण के तहत नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख आठ अप्रैल है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।