उद्योग/व्यापार

Apollo Hospitals Q4 Results: कंपनी की शानदार परफॉर्मेंस, नेट प्रॉफिट 77% बढ़कर 258 करोड़ रहा

मार्च 2024 तिमाही में हेल्थकेयर सर्विसेज चेन अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 77 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 258 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 146 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा मनीकंट्रोल के अनुमानों के मुताबिक रहा है। मनीकंट्रोल ने मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 257 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 4,944 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,302 करोड़ रुपये था। बाजार ने कंपनी का रेवेन्यू 4,927 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। हॉस्पिटल चेन ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए 17 अगस्त 2014 को रिकॉर्ड डेट तय की है।

अपोलो हॉस्पिटल्स ने डॉ. प्रताप सी रेड्डी को फिर से होलटाइम डायरेक्टर नियुक्त किया है। साथ ही, उन्हें दो साल के लिए एग्जिक्यूटिव चेयरमैन का पद दिया गया है, जो 25 जून 2024 से प्रभावी होगा। इस बीच, हॉस्पिटल ऑपरेटर की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में भी सालाना आधार पर बेहतरी देखने को मिली है। कंपनी की ऑनलाइन इकाई अपोलो हेल्थको (Apollo HealthCo.) का नुकसान कम होने की वजह से इसमें बेहतरी देखने को मिली है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 30 मई को कंपनी का शेयर 2.5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 5,761 रुपये पर बंद हुआ।

Source link

Most Popular

To Top