उद्योग/व्यापार

API बेस्ड एल्गोरिद्म ट्रेडिंग को रेगुलेट करना चाहता है SEBI, दो मॉडल किए प्रपोज

API बेस्ड एल्गोरिद्म ट्रेडिंग को रेगुलेट करना चाहता है SEBI, दो मॉडल किए प्रपोज

मार्केट रेगुलेटर SEBI (Securities and Exchange Board of India) एपीआई बेस्ड एल्गोरिद्म ट्रेडिंग को रेगुलेट करना चाहता है। इसके लिए सेबी ने कई मानदंडों के साथ दो मॉडल प्रपोज किए हैं। जाने-माने एल्गो ट्रेडर और स्ट्रैटेजी प्रोवाइडर धार्मिक ठक्कर उस समूह का हिस्सा थे, जिसने इन मानदंडों पर चर्चा के लिए सेबी के सीनियर मैनेजमेंट से मुलाकात की थी। सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (एमआईआई) के रिप्रेजेंटेटिव्स, एल्गो प्रोवाइडर्स और स्टॉक ब्रोकर्स मौजूद रहे। मीटिंग में एल्गोरिद्म ट्रेडिंग को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

एल्गोरिद्म ट्रेडिंग को ऑटोमेटेड ट्रेडिंग या API ट्रेडिंग भी कहा जाता है। यह ट्रेडर्स को API के माध्यम से एक्सचेंज के ट्रेडिंग इंजन के साथ कम्युनिकेट करके ट्रेड्स को ऑटोमेटिक तरीके से एग्जीक्यूट करने में सक्षम बनाती है।

ठक्कर ने मनीकंट्रोल को बताया कि सेबी इसमें तेजी लाने और मार्च के अंत तक इस पर एक सर्कुलर जारी करने की योजना बना रहा है। पहले मॉडल के जरिए स्टॉक ब्रोकरों को अन्य प्लेटफॉर्म की तरह ही अपने एल्गो प्लेटफॉर्म के लिए मंजूरी लेनी होगी। ब्रोकरों को अपने एल्गो के लिए साइबर सुरक्षा और डेटा सुरक्षा सहित सभी जिम्मेदारी लेने की भी आवश्यकता होगी।

Source link

Most Popular

To Top