उद्योग/व्यापार

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO : दूसरे दिन तक 5.82 गुना भरा, रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाया दांव

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO : दूसरे दिन तक 5.82 गुना भरा, रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाया दांव

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO : एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन तक यह इश्यू 5.82 गुना सब्सक्राइब हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक इसमें अब तक सबसे अधिक दांव रिटेल निवेशकों ने लगाया है। इश्यू को कुल 20.24 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 3.47 करोड़ शेयर हैं। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 147-155 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 920 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Park Hotels IPO के सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) – 1.26 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) – 10.35 गुना

रिटेल निवेशक – 13.14 गुना

टोटल – 5.82 गुना

(BSE, 06 Feb 2024 | 05:00:00 PM)

Park Hotels IPO से जुड़ी डिटेल

इश्यू के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 320 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहेगा। आईपीओ में पैसा लगाने के लिए 7 फरवरी तक का मौका रहेगा। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स को साल 1987 में शुरू किया गया था। इश्यू में निवेशक 96 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। प्रमोटर एपीजे की ओर से ओएफएस में 296 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसके अलावा निवेशक RECP IV Park Hotel Investors और RECP IV Park Hotel Co-Investors की ओर से क्रमश: 23 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

Apeejay Surrendra Park Hotels पर कितनी उधारी

Apeejay Surrendra Park Hotels के प्रमोटर्स में करन पॉल, प्रिया पॉल, एपीजे सुरेंद्र ट्रस्ट और ग्रेट ईस्टर्न स्टोर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। वर्तमान में पार्क होटल्स में प्रमोटर्स की 94.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 5.82 प्रतिशत शेयर जनता के पास हैं। पब्लिक शेयरहोल्डिंग में से 5.53 प्रतिशत हिस्सेदारी RECP IV Park Hotel Investors के पास है। आईपीओ में नए शेयरों को जारी कर हुई कमाई का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 2 जनवरी 2024 तक पार्क होटल्स पर कुल मिलाकर 582.28 करोड़ रुपये का बकाया था।

Source link

Most Popular

To Top