Angel One Share Price : अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो एंजेल वन के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में तेजी की उम्मीद जताई है। बीते शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों में 3.69 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है और यह स्टॉक 2689 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 24,174 करोड़ रुपये पर आ गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 3,900.35 रुपये और 52-वीक लो 1,182 रुपये है।
Angel One Share : क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 18 अप्रैल 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में एंजेल वन के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। इस उम्मीद के साथ ब्रोकरेज ने इसे Buy रेटिंग दी है और 4200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 56 फीसदी की दमदार रैली आ सकती है।
ब्रोकरेज ने कहा, “4QFY24 में नेट ब्रोकरेज इनकम 65% बढ़कर INR6.8b हो गई और ऑपरेशन से कुल इनकम 65% सालाना बढ़कर INR10.6b हो गई। टोटल ऑपरेटिंग एक्सपेंस में सालाना 114% और तिमाही आधार पर 26% की वृद्धि हुई। पिछली तिमाही के मुकाबले CI रेश्यो 4QFY24 में ~80bp से मामूली गिरावट के साथ 55.2 फीसदी हो गया। PAT INR3.4b पर रहा, जो सालाना आधार पर 27% और तिमाही आधार पर 31% अधिक है। FY24 के लिए, नेट रेवेन्यू/PAT सालाना आधार पर 45%/26% बढ़कर INR33.3b/INR11.3b हो गया।”
ब्रोकरेज ने आगे कहा, “फंड जुटाने के बाद कारोबार में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए हमने अपने FY25/FY26 EPS अनुमान को 6%/8% तक बढ़ा दिया है। दूसरी ओर, आईपीएल से संबंधित खर्चों के कारण हमारे EBIDTA मार्जिन अनुमान में कटौती हुई है।”
कैसे रहे Angel One के तिमाही नतीजे
31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में एंजेल वन ने नेट प्रॉफिट में सालाना 27.3 फीसदी की बड़ी वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹267 करोड़ की तुलना में ₹340 करोड़ तक पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 64.3 फीसदी बढ़कर ₹1,357.2 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में ₹826 करोड़ था।
एंजेल वन का EBITDA 37.2% बढ़कर ₹529.7 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹386 करोड़ था। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में EBITDA मार्जिन 46.7% से घटकर 39% हो गया।
कैसा रहा है Angel One के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में एंजेल वन के शेयरों में 2.84 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 20 फीसदी भाग चुका है। हालांकि, इस साल कंपनी के शेयरों में 25 फीसदी की गिरावट देखी गई है। पिछले एक साल में इसने 120 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 670 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)