अमेरिकन एक्सप्रेस भारत में अपना अत्याधुनिक कैंपस खोलने वाली है। करीब 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैली यह नई सुविधा, वर्कप्लेस डिजाइन, टिकाऊपन, अपने कर्मचारियों के हेल्थ को लेकर आगे की सोच वाले दृष्टिकोण का उदाहरण पेश करेगी। कंपनी के कर्मचारी मई, 2024 के अंत तक कई चरणों में गुरुग्राम के सेक्टर 74ए में स्थित नई यूनिट में ट्रांसफर होंगे। यह कैंपस एक गतिशील कार्य वातावरण पैदा करने को लेकर अमेरिकन एक्सप्रेस के समर्पण की झलक प्रस्तुत करता है। इस इकाई को बिल्डिंग डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन (बीडी प्लस सी) कोर एंड शेल डेवलपमेंट के लिए लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायर्नमेंट (लीड) गोल्ड प्रमाण पत्र मिला है।
वर्कप्लेस
अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया के सीईओ एवं कंट्री मैनेजर संजय खन्ना ने कहा, “भारत में अमेरिकन एक्सप्रेस हमारी वैश्विक विशेषज्ञता और स्थानीय प्रतिभा का उपयोग कर निरंतर देश के भीतर क्षमताएं विकसित कर रही है, जिससे दुनियाभर में ग्राहकों के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं और नया बदलाव हो रहा है। यह नया कार्यालय भवन एक आधुनिक, ऊर्जा दक्ष वर्कप्लेस उपलब्ध कराता है जो हमारी टीमों को निरंतर नवप्रवर्तन को गति देने और दुनियाभर में हमारे ग्राहकों को असाधारण मूल्य उपलब्ध कराने में समर्थ बनाएगा।”
नया कैंपस
अमेरिकन एक्सप्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (ग्लोबल रीयल एस्टेट एवं वर्कप्लेस एक्सपीरिएंस) गगनदीप सिंह ने कहा, “भारत में हमारा नया कैंपस दुनियाभर में निर्मित सबसे बड़ा कार्यालय है और यह सुविधा अमेरिकन एक्सप्रेस ब्राड का सही मायने में एक प्रतिबिंब है और अपनी तरह का ऐसा कार्यस्थल है जहां हमारे साथी जबरदस्त ढंग से आगे बढ़ सकते हैं। इस कैंपस में नवीनतम डिजाइन, टिकाऊपन और उन्नत प्रौद्योगिकी समाहित है। यह कैंपस विश्वस्तरीय सुविधाओं के हमारे पोर्टफोलियो में एक जबरदस्त संवर्धन है और हमें इस बात का गर्व है कि इसने सुविचारित डिजाइन एवं भवन मानकों की वजह से लीड गोल्ड प्रमाणन हासिल किया है।”
अतिरिक्त सुविधाएं
भारत में अमेरिकन एक्सप्रेस ग्राहकों को अनूठे उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही इस कंपनी के प्रत्येक डिवीजन के लिए सहयोग उपलब्ध कराती है। कंपनी के पास गुरुग्राम के साथ साथ दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, चेन्नई और पुणे में अतिरिक्त सुविधाएं हैं।
इन नए कैंपस के लिए डिजाइन का दर्शन केंद्र में है और यह अमेरिकन एक्सप्रेस के साथियों के स्वास्थ्य एवं आरोग्य पर केंद्रित है। चारों तरफ फैली हरियाली और खुली जगह से लेकर लाउंज और पैंट्रीज सहित कम्युनिटी क्षेत्र तक इस कैंपस के हर पहलू को बहुत सोच विचार के साथ नियोजित किया गया है जिससे लोगों के आवागमन और साथियों के स्वास्थ्य को प्रोत्साहन मिले और कार्य के अनुभव को सुगम बनाया जा सके।
इन सुविधाओं में आधुनिक एर्गोनॉमिक वर्कस्टेशन, सहयोग के लिए नवीनतम टेक्नॉलोजी शामिल हैं।कमरे, एंटरटेनमेंट के कमरे और लाउंज, रेस्ट के लिए जगह उपलब्ध कराते हैं। यहां ऑनसाइट हेल्थ सुविधाएं भी मौजूद हैं जो कर्मचारियों को मेडिकल हेल्प उपलब्ध कराती हैं।