उद्योग/व्यापार

Amazon को बड़ा झटका, यूरोपीय यूनियन के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई हारी कंपनी, जानें पूरा मामला

Amazon को बड़ा झटका, यूरोपीय यूनियन के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई हारी कंपनी, जानें पूरा मामला

अमेरिका की मल्टीनेशनल टेक कंपनी एमेजॉन (Amazon) को बड़ा झटका लगा है। कंपनी यूरोप की शीर्ष अदालत में यूरोपीय यूनियन के खिलाफ एक अहम लड़ाई हार गई है। दरअसल यूरोपीय यूनियन के टेक नियमों के तहत कंपनी के ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग को लेकर एक शर्त लगाया गया था। एमेजॉन ने इस शर्त को निलंबित कराने के लिए कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने यूरोपीय यूनियन के रेगुलेटर्स का समर्थन करते हुए कहा कि यूरोपीय यूनियन के हित एमेजॉन के कारोबारी हितों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं।

यूरोपीय यूनियन ने पिछले डिजिटल सर्विस एक्ट (DSA) लागू किया था। इसके तहत एमेजॉन को एक ‘बहुत बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म’ के रूप में नामित किया गया था, जिसे अपने प्लेटफॉर्म पर अवैध और हानिकारक सामग्री से निपटने के लिए सख्त नियम बनाने होंगे।

साथ ही इस नियम के तहत कंपनी को अपने ऑनलाइन विज्ञापन का विस्तार से जानकारी रखने वाले रिपॉजिटरी को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया था। एमेजॉन ने इस शर्त के खिलाफ कोर्ट का रुख किया और इस मामले में फैसला आने तक कोर्ट से अंतरिम उपाय के निर्देश जारी करने की अपील की थी।

सितंबर में एक निचली अथॉरिटी ने एमेजॉन की इस मांग को स्वीकार कर लिया और अंतरिम उपाय के तौर पर इस शर्त को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद यूरोपीय कमीशन ने इस फैसले के खिलाफ यूरोप की शीर्ष अदालत का रुख किया।

लक्ज़मबर्ग स्थित कोर्ट ऑफ जस्टिस ऑफ यूरोपीय यूनियन (CJEU) ने निलंबन आदेश को रद्द कर दिया और अंतरिम उपाय के लिए एमेजॉन के आवेदन को खारिज कर दिया।

एमेजॉन ने अपनी याचिका में कहा था ये शर्त, निजी जीवन का सम्मान करने और कारोबार चलाने की उसकी स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों को गैरकानूनी रूप से सीमित करता है। CJEU ने कहा कि एमेजॉन का यह तर्क अप्रासंगिक है।

वहीं एमेजॉन ने इस फैसले के बाद जारी एक बयान में कहा, “हम इस फैसले से निराश हैं। हमारा मानना है कि DSA कानून के तहत ‘बहुत बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म’ की जो परिभाष है, उसमें हम फिट नहीं बैठते हैं। ऐसे में हमें इस लिस्ट में नामित नहीं किया जाना चाहिए था।”

यह भी पढ़ें- IndiGo शेयर में आ सकती है और 13% तक की तेजी, 5 दिन में 9% उछला

Source link

Most Popular

To Top