टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) श्रीलंका के अपने कारोबार को इक्विटी स्वैप डील के तहत Dialog Axiata में मिलाने जाने रही है। दोनों कंपनियों ने इसे लेकर आज एक बयान जारी किया है। एयरटेल लंका का वित्त वर्ष 2023 में टर्नओवर 294 करोड़ रुपये था और भारती एयरटेल के ओवरऑल बिजनेस में इसकी 0.21 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस कारोबारी सौदे का एयरटेल के शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिख रहा है। इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी से अधिक उछलकर 1281.40 रुपये तक पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए अब तक का रिकॉर्ड हाई है।
मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 4.73 फीसदी की मजबूती के साथ 1274.25 रुपये के भाव (Bharti Airtel Share Price) पर है। पिछले साल 18 अप्रैल 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 752.70 रुपये पर था। एक साल में यह 70 फीसदी से अधिक उछलकर आज यह 1,281.40 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।
Bharti Airtel और Dialog Axiata के बीच क्या हुआ है सौदा
भारती एयरटेल, डायलॉग एक्सिअटा (Dialog Axiata) और Axiata Group Berhad (Axiata) श्रीलंका में अपने कारोबार को आपस में मिलाने पर सहमत हुए हैं। इस एग्रीमेंट के तहत श्रीलंका की टेलीकॉम कंपनी Dialog एयरटेल लंका के 100 फीसदी शेयर खरीदेगी। इसके बदले में भारती एयरटेल को Dialog के 10.355 फीसदी शेयर मिलेंगे।कंपनियों के ज्वाइंट स्टेटमेंट के मुताबिक श्रीलंका की टेलीकॉम रेगुलेटरी कमीशन ने विलय के लिए मंजूरी दे दी है।
Airtel Shrilanka और Dialog के बारे में
एयरटेल श्रीलंका ने वर्ष 2009 में श्रीलंका में अपना कारोबार शुरू किया था। वहीं Dialog श्रीलंका की एक सरकारी कंपनी है और यह श्रीलंका के कोलंबो के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है। यह 17 अगस्त 1993 को बनी थी। एयरटेल श्रीलंका के 50 लाख से अधिक ग्राहक हैं। वहीं Dailog Axiata के पास 1.7 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स का बेस है।