AIK Pipes And Polymers IPO : पाइप बनाने वाली कंपनी एआईके पाइप्स एंड पॉलीमर्स ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। इसके लिए 89 रुपये प्रति शेयर का प्राइस रखा गया है। यह इश्यू 26 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 28 दिसंबर तक निवेश का मौका होगा। इस आईपीओ के तहत 15.02 करोड़ रुपये के 16.88 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी।
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
कंपनी के अनुसार एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1,600 शेयरों का है और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगाया जा सकता है। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 142400 रुपये का निवेश करना होगा। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 दिसंबर 2023 को होने की संभावना है। वहीं, शेयरों की लिस्टिंग 2 जनवरी 2024 को BSE SME पर होने की उम्मीद है। कंपनी के आरएचपी के अनुसार, श्रेनी शेयर्स लिमिटेड एआईके पाइप्स एंड पॉलिमर आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है। स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा। जयपुर स्थित एआईके पाइप्स ने कहा कि इश्यू के बाद उसके शेयरों को BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा।
कंपनी के बारे में
एआईके पाइप्स एंड पॉलिमर वाटर डिस्ट्रीब्यूशन, गैस ट्रांसमिशन, सीवरेज सिस्टम और टेलीकॉम सेक्टर के लिए HDPE (हाई डेंसिटी पॉलीथीलीन) पाइप, एचडीपीई फिटिंग, एमडीपीई (मीडियम डेंसिटी पॉलीथीन) पाइप और PPR (पॉलीप्रोपाइलीन रैंडम) पाइप बनाती है। कंपनी की जयपुर, राजस्थान में 3 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं जो लीज के आधार पर ऑपरेट की जाती हैं। कंपनी के पास इंजीनियरों, टेक्निशियन और ऑपरेटरों की एक सक्षम टीम है जो प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन और क्वालिटी कंट्रोल में अहम भूमिका निभाते हैं।
इन प्रोडक्ट्स को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और गेल सहित कई अथॉरिटी द्वारा अप्रुव किया गया है। 31 मार्च 2023 तक कंपनी की कुल संपत्ति 5.61 करोड़ रुपये थी। FY23 में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 30.48 करोड़ रुपये था, जबकि वर्ष के लिए कंपनी का मुनाफा ₹1.9 करोड़ था।