उद्योग/व्यापार

Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में हुई ₹1,480 करोड़ की बड़ी डील, एक रणनीतिक निवेशक ने बेची हिस्सेदारी

Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में हुई ₹1,480 करोड़ की बड़ी डील, एक रणनीतिक निवेशक ने बेची हिस्सेदारी

Adani Ports shares: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) के शेयरों में शुक्रवार 24 मई को एक बड़ी डील देखने को मिली। शेयर बाजार खुलते ही कंपनी के 1.06 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 0.5 फीसदी है। इस डील की कुल वैल्यू 1,480 करोड़ रुपये रही। इन शेयरों का लेनदेन 1,386 रुपये के औसत भाव पर हुआ है, जो इसके गुरुवार के बंद भाव से करीब 4% कम था। इस लेनदेन में शामिल पक्षों की तुरंत पहचान नहीं की जा सकी। हालांकि सूत्रों ने बताया कि अदाणी पोर्ट्स के एक स्ट्रैटजिक इनवेस्टर्स ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है।

अदाणी पोर्ट्स की 31 मार्च तक की शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, प्रमोटरों के पास कंपनी में 65.89% हिस्सेदारी थी। वहीं म्यूचुअल फंड्स के पास अदानी पोर्ट्स में 3.1% हिस्सेदारी थी। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) की अदाणी पोर्ट्स में 7.86% हिस्सेदारी है। अदाणी ग्रुप की कंपनियों में सबसे बड़े बुल निवेशकों में से एक, GQG पार्टनर्स की कंपनी में करीब 4% हिस्सेदारी है।

अदाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2025 में अपने कार्गो वॉल्यूम को 460 से 480 मीट्रिक टन के बीच रहने का अनुमान लगाया है, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में रहे 390 मीट्रिक टन के लक्ष्य से करीब 23% अधिक है।

अदाणी पोर्ट्स के शेयर को फिलहाल करीब 21 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 19 एनालिस्ट्स ने इस शेयर पर “buy” की रेटिंग दी हुई है। वहीं बाकी 2 ने इस शेयर पर “होल्ड” की सिफारिश की है।

NSE पर दोपहर 11.30 बजे के करीब, अदाणी पोर्ट्स के शेयर 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 1,435.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 37 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने 100% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea का शेयर 10% तक उछला, ‘BUY’ रेटिंग मिलने से जमकर लग रहे पैसे

Source link

Most Popular

To Top