उद्योग/व्यापार

Abu Dhabi Mandir: दर्शन के लिए खुल गया अबूधाबी का पहला मंदिर, जाने से पहले जरूर चेक कर लें ये गाइडलाइंस

Abu Dhabi Mandir: दर्शन के लिए खुल गया अबूधाबी का पहला मंदिर, जाने से पहले जरूर चेक कर लें ये गाइडलाइंस

Abu Dhabi Mandir: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबूधाबी में पत्थरों का जो पहला मंदिर बना है, वह अब आम लोगों के दर्शन के लिए 1 मार्च से ही खुल चुका है। इस मंदिर का पिछले महीने 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। इसे बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS ने बनवाया है। अब यह मंदिर आम लोगों के दर्शनों के लिए खुल चुका है। यहां दर्शन के लिए मंदिर ने खास निर्देश जारी किए हैं जैसे कि दर्शन के वक्त क्या पहनना है, क्या नहीं करना है और फोटोग्राफी करनी है या नहीं?

क्या है इन निर्देशों में

गर्दन, कोहनी और टखनों के बीच के हिस्से ढके होने चाहिए। आपत्तिजनक डिजाइन वाली टोपी, टी-शर्ट और कपड़ों की अन्य चीजों की अनुमति नहीं है। पारदर्शी या टाइट-फिटिंग कपड़े न पहनें। ऐसे कपड़ों और चीजों से बचें जिनसे ध्यान भटके या शोर हो। पालतू जानवरों को भी मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं है। बाहरी खाने-पीने की चीजों को लाने की अनुमति नहीं है। मंदिर परिसर में ड्रोन भी नहीं ले जा सकते।

₹700 करोड़ की लागत में बना है मंदिर

BAPS एक हिंदू धार्मिक और सामाजिक संगठन है। इसकी स्थापना 1907 में हिंदू धर्म के स्वामीनारायण संप्रदाय के आध्यात्मिक नेता शास्त्रीजी महाराज ने की थी। यह दुनिया भर में करीब 1550 मंदिरों की देखरेख करता है। इसमें नई दिल्ली और गुजरात की राजधानी गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर से लेकर दुनिया भर के स्वामीनारायण मंदिर शामिल हैं। पिछले महीने अबूधाबी में 108 फीट ऊंचे मंदिर का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था। उस मौके पर कम से कम 5 हजार लोग वहां उपस्थित थे। यह मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद हाईवे पर अल रहबा के पास अबू मुरीका में ₹700 करोड़ की लागत में 27 एकड़ जमीन में बनाया गया है।

Source link

Most Popular

To Top