Uncategorized

यूक्रेन में युद्ध को ‘सामान्य हालात’ मान लिए जाने से रोकना होगा, यूएन समन्वयक

यूक्रेन में युद्ध को ‘सामान्य हालात’ मान लिए जाने से रोकना होगा, यूएन समन्वयक

यूक्रेन में यूएन के शीर्ष अधिकारी का दायित्व देश में सभी मानवीय सहायता कार्यों के लिए समन्वय सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में तुरन्त शान्ति स्थापना, न्याय व सतत अन्तरराष्ट्रीय समर्थन की दरकार है.

इस वर्ष अक्टूबर और नवम्बर महीने में ही 2,180 से अधिक आम नागरिकों के हताहत होने की पुष्टि हो चुकी है.

भीषण लड़ाई के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घर छोड़कर भी जा चुके हैं, और पिछले दो महीनों में लड़ाई के अग्रिम मोर्चों से 40 हज़ार विस्थापन का शिकार हुए हैं.

यूएन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाशिए पर रहने वाले समुदाय इन हालात में सबसे अधिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. माथियास श्माले ने ड्निप्रो में दो बुज़ुर्गों से मुलाक़ात की, जिन्हें युद्ध में अपना सब कुछ गँवा दिया है और अब वे हताश हैं.

“उन्होंने एक बेहतर भविष्य के लिए एक निराशाजनक दृष्टिकोण व्यक्त किया और इसे समझा जा सकता है.”

रैज़िडेंट कोऑर्डिनेटर ने एक आश्रय केन्द्र का दौरा करते समय वहाँ विकलांगजन के समक्ष मौजूद कठिनाइयों को भी प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया.

“मैंने देखा कि विकलांग लोगों के लिए युद्ध के कारण आने वाले व्यवधान और उसके सदमों से जूझना अविश्वसनीय रूप से कितना चुनौतीपूर्ण है.”

संकट में सहनसक्षमता

हिंसक टकराव में हुई तबाही के बाद, अग्रिम मोर्चों पर मानवीय सहायताकर्मी, संकट का सामना करने वाले समुदायों तक राहत पहुँचा रहे हैं.

दोनेत्स्क में डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अति-आवश्यक देखभाल सेवाओं को प्रदान कर रहे हैं.

फ़रवरी 2022 में रूस द्वारा पूर्ण स्तर पर यूक्रेन पर आक्रमण किए जाने के बाद से यह सर्दी का तीसरा मौसम है. पारा शून्य से नीचे लुढ़क चुका है और ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर व्यवस्थित ढंग से किए गए हमलों से बिजली आपूर्ति व तापन व्यवस्था पर गहरा असर हुआ है.

नवम्बर व दिसम्बर महीनों में किए गए हमलों से बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति ठप हो गए, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए और ऊँची इमारतों के निवासियों के लिए घर गर्म रखना, स्वच्छ जल मिलना का मिलना बन्द हो गया.

माथियास श्माले ने कहा कि इन हमलों से यूक्रेनी आबादी के सबसे सम्वेदनशील समूहों के लिए हालात बद से बदतर हो चुके हैं.

सहायता धनराशि की दरकार

संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता एजेंसियाँ, ठंड के महीनों में यूक्रेनी नागरिकों की आपात ज़रूरतों को पूरा करने में जुटी हैं. इसके लिए ठोस ईंधन, जैसेकि लकड़ी, नक़दी सहायता, और जल आपूर्ति व्यवस्था की मरम्मत की जा रही है.

बताया गया है कि मार्च 2025 इन सभी प्रयासों के लिए कुल 50 करोड़ डॉलर की आवश्यकता होगी. इसके अलावा, वर्ष 2025 के लिए 2.2 अरब डॉलर की एक मानवतावाती अपील की तैयारी की जा रही है, जिसके ज़रिये 1.27 करोड़ लोगों तक राहत पहुँचाने की योजना है.

रैज़िडेंट कोऑर्डिनेटर ने अपने सन्देश में कहा कि यूक्रेन में युद्ध के सामान्य बात मान लिए जाने को रोकना होगा. उनके अनुसार, बन्दूकों को शान्ति करना होगा, जवाबदेही के साथ शान्ति ज़रूरी है और यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता व यूएन चार्टर के प्रति पूर्ण सम्मान के साथ न्याय सुनिश्चित किया जाना होगा.

Source link

Most Popular

To Top