Uncategorized

लेबनान: बच्चों के लिए हिंसक टकराव का सबसे घातक दौर

लेबनान: बच्चों के लिए हिंसक टकराव का सबसे घातक दौर

लेबनान की राजधानी बेरूत के घनी आबादी वाले इलाक़ों समेत, अन्य हिस्सों में इसराइली सेना के हवाई हमले जारी हैं, जिससे भीषण नुक़सान और आम नागरिकों का विस्थापन हो रहा है.

यूएन एजेंसी ने दोहराया है कि रिहायशी इलाक़ों में भारी हथियारों का इस्तेमाल किए जाने से बचना होगा.

लेबनानी प्रशासन के अनुसार, बुधवार को माउंट लेबनान गवर्नरेट में तीन अलग-अलग इसराइली हमलों में 13 बच्चों के मारे जाने की ख़बर है.

पिछले वर्ष अक्टूबर महीने से अब तक तीन हज़ार 300 लोगों की जान गई है, जिनमें 216 बच्चे हैं. पिछले कुछ सप्ताह लेबनान में बच्चों के लिए बेहद घातक समय साबित हुए हैं और उनकी बड़ी संख्या में मौतें पिछले 50 दिनों में ही हुई हैं.

मृतक आँकड़ा बढ़ने के साथ-साथ घायल होने वाले लेबनानी नागरिकों की संख्या भी बढ़ रही है. पिछले वर्ष अक्टूबर से अब तक, 14 हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिससे पहले से भीषण दबाव झेल रही स्वास्थ्य प्रणाली पर बोझ बढ़ा है.

विशाल मानवीय सहायता आवश्यकताओं के बीच, यूएन मानवतावादी कार्यालय ने बताया है कि रास बालबेक इलाक़े में 14 ट्रकों के एक क़ाफ़िले के ज़रिये भोजन, चिकित्सा सामग्री, जल समेत अन्य आपात सहायता पहुँचाई गई है.

प्रस्ताव 1701 के अमल पर बल

इस बीच, शान्ति अभियान मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव ने लेबनान में हिंसक टकराव पर विराम लगाने की अपील दोहराते हुए कहा है कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 के ज़रिये ही देश में स्थिरता हासिल की जा सकती है.

यूएन के वरिष्ठ अधिकारी ज्याँ पिएर लाक्रोआ ने अपनी तीन-दिवसीय लेबनान यात्रा के समापन पर कहा कि इस प्रस्ताव को पूर्ण रूप से अमल में लाने के लिए, यूएन कूटनैतिक प्रयासों को समर्थन देगा.

उन्होंने वरिष्ठ मंत्रियों व अधिकारियों के साथ मुलाक़ात की और दोहराया कि लेबनान व इसराइल को प्रस्ताव 1701 के तहत तयशुदा दायित्वों को पूरा करना होगा.

अवर महासचिव लाक्रोआ ने यूएन मिशन (UNIFIL) के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात के दौरान, यूएन मिशन में उनके योगदान के लिए उनका आभार प्रकट किया.

“सैनिकों का योगदान देने वाले क़रीब 50 देशों के शान्तिरक्षक, बेहद कठिन व चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सर्वोत्तम प्रयास के ज़रिये अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.”

उन्होंने शान्तिरक्षकों के समर्पण व संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि इसके ज़रिये, वे एक राजनैतिक व कूटनैतिक समाधान के उभरने में मदद दे रहे हैं.

Source link

Most Popular

To Top