खेल

IPL 2024 Orange Cap: विराट कोहली सबसे आगे, अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ने ठोकी मजबूत दावेदारी

IPL 2024 Orange Cap: विराट कोहली सबसे आगे, अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ने ठोकी मजबूत दावेदारी

virat kohli - India TV Hindi

Image Source : PTI
IPL 2024 Orange Cap: विराट कोहली सबसे आगे

IPL 2024 Orange Cap: आईपीएल के इस सीजन में अब केवल दो ही मैच बाकी हैं। पहले तो क्वालिफायर 2 होगा और इसके बाद होगा फाइनल। 26 मई की रात में हमें पता चल जाएगा कि इस साल कौन सी टीम चैंपियन बनी है। अगर इस साल ऑरेंज कैप जीतने की बात की जाए तो निश्चित तौर पर विराट कोहली इस वक्त नंबर एक पर चल रहे हैं, लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स की टीम के भी एक खिलाड़ी ने इसके लिए बड़ी दावेदारी पेश कर दी है। 

विराट कोहली ने अब तक बनाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन 

विराट कोहली का इस साल के आईपीएल का सफर समाप्त हो गया है। कोहली ने इस साल 15 मैच खेलकर 741 रन बनाने का काम किया है। उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक हैं, लेकिन टीम फिर भी फाइनल में नहीं जा पाई। यानी कोहली को अभी भी आईपीएल के खिताब से दूर ही रहना होगा। हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि वे ऑरेंज कैप अपने नाम कर लें। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में भी इस कैप को जीता था, लेकिन उस साल भी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी। 

सीएसके के कप्तान गायकवाड दूसरे स्थान पर काबिज 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली तो नंबर एक पर हैं, ये हमने आपको बता ही दिया है, लेकिन अब ये भी जान लीजिए कि उनके बाद किसका नाम है और उनके अलावा इस कैप के लिए और कौन दावेदार नजर आ रहा है। तो दूसरे नंबर पर हैं, सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड। जिन्होंने 14 मैच खेलकर 583 रन बनाए हैं। लेकिन उनकी टीम अब प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं, यानी वे ऑरेंज कैप नहीं जीत पाएंगे। 

तीसरे नंबर पर पहुंचे रियान पराग 

इस बीच तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग पहुंच गए हैं। जो 15 मैचों में अब तक 567 रन बना चुके हैं। मजे की बात ये भी है कि उनकी टीम आरआर ने क्वालिफायर 2 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली हैं, यानी उनके पास अपने रनों में बढ़ोत्तरी करने का मौका होगा। कम से एक मैच तो उन्हें मिलेगा ही, अगर टीम जीती तो दो मौके भी मिल सकते हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या वे कोहली को पीछे कर सकते हैं। कोहली को पीछे करने के लिए यहां से रियान पराग को 175 रन और चाहिए हैं। 

रियान पराग ने इस साल किया है कमाल का प्रदर्शन 

रियान पराग को एक मैच तो मिलेगा ही, दो भी मिल सकते हैं। लेकिन क्या वे इन दो मैचों में इतने रन बना पाएंगे, ये अपने आप में बड़ा सवाल है। बड़ी बात ये भी है कि रियान पराग अपनी टीम के लिए नंबर चार पर खेलने के लिए आते हैं। इस नंबर के बल्लेबाज के लिए दो मैचों में 175 रन बनाना आसान नहीं है। होने को तो कुछ भी हो सकता है। लेकिन यहां से रियान पराग के लिए कोहली को पीछे छोड़ना करीब करीब नामुमकिन सा है। 

ये बल्लेबाज भी टॉप 5 में शामिल 

इन तीन टॉप 3 बल्लेबाजों के बाद आपको बाकी 2 और के बारे में जानना चाहिए, ताकि टॉप 5 बल्लेबाज आज की तारीख में कौन हैं, ये जान लीजिए। तो नंबर चार पर एसआरएच के ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 533 रन बनाए हैं। उन्हें एक मैच तो मिलेगा ही, हो सकता है कि अगर टीम जीती तो दो मौके भी मिल सकते हैं। इसके बाद नंबर 5 पर आते हैं साई सुदर्शन जो 13 मैच खेलकर 527 रन बना चुके हैं। उनकी टीम अब बाहर हो गई हैं, इसलिए उनके रन नहीं बढ़ेगे। ऐसे में दिलचस्प होगा कि क्या कोहली ही विजेता बनेंगे या फिर कोई और बल्लेबाज आकर बाजी मार ले जाएगा। 

यह भी पढ़ें 

IPL को इस बार नहीं मिलेगा नया चैंपियन, RCB की हार से हो गया फाइनल

RCB के कैंप में दुख और गम, VIDEO देखकर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top