केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने रशिया यूक्रेन युद्ध मे वार जॉन में अवैध तरीके से युवाओं को भेजने के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने मानव तस्करी के मामले में यह पहली गिरफ्तारी की है, इस मामले में युवाओं को आकर्षक नौकरियों की आड़ में धोखा देकर रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में भेजा जा रहा था।
मार्च में दर्ज हुआ था मामला
जानकारी दे दें कि सीबीआई ने मार्च महीने में कुछ कंसल्टेंसी और उनके मालिकों समेत कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया था और 7 राज्यों में 10 लोकेशन पर रेड्स भी की थी। इसी दौरान रूस के कुछ इलाकों से कुछ वीडियो सामने आई थी जिसमें कंसल्टेंसी के कुछ लोग भारतीयों को रूस में नौकरी के नाम पर बुला रहे थे। वहीं, बॉर्डर पर कुछ उन युवाओं के ऐसी वीडियो सामने आई थी, जो जबरन इस युद्ध में फंस गए थे।
सीबीआई ने किया था खुलासा
बता दें कि मार्च में सीबीआई ने इन गिरोहों का खुलासा किया था कि ये एजेंट युवाओं को रूस में मोटे पैसे की नौकरी का झांसा देकर रूस यूक्रेन युद्ध क्षेत्रों में भेज देते थे। सीबीआई को इस गिरोह के तार मुंबई के वसई निवासी फैसल उर्फ बाबा तक जुड़े मिले थे। इस मामले में एजेंसी यूट्यूबर फैसल खान, सोफियान और उनकी पत्नी पूजा के घर भी पूछताछ के लिए गई थी। सीबीआई ने बताया था कि फैसल बाबा ब्लॉग नाम के यूट्यूब चैनल के जरिए युवाओं से विदेश में नौकरी दिलाने का वादा कर रहा था। इसमें फैसल सोफियान और उनकी (सोफियान) पत्नी पूजा भी साथ दे रही थी। पति-पत्नी युवकों के डाक्यूमेंट लेकर उनको फैसल को भेज रहे थे।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली शराब घोटाला केस: अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली भी तो…सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?