Sunil Gavaskar Vs Virat Kohli: IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। विवाद का मुख्य मुद्दा उनका स्ट्राइक रेट है, जो 11 पारियों के बाद फिलहाल 148.09 है। यह बहस तब और गर्म हो गई जब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना कर दी। उन्होंने विराट कोहली को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने सरेआम कोहली को खरी-खरी भी सुना दी। अब, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कोहली के समर्थन में बयान दिया है।
तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचना को अन्यायपूर्ण करार दिया है। वह इसके लिए कोहली के बल्लेबाजी की तुलना में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खराब प्रदर्शन को अधिक जिम्मेदार मानते हैं। उन्होंने तर्क दिया कि यदि कोई बल्लेबाज 150 के करीब स्ट्राइक रेट के साथ शतक बनाता है, तो इसे स्वीकार्य माना जाना चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि टीम जीत रही हो तो आलोचना मौजूद नहीं रहेगी।
अकरम ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए कोहली की प्रशंसा की और मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह एक रोल मॉडल के रूप में उनकी स्थिति पर जोर दिया। उन्होंने कोहली को एक मैच विजेता क्रिकेटर बताया।
कोहली पर क्यों भड़के गावस्कर?
दरअसल, IPL के टीवी ब्राडकास्ट पार्टनर ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर पिछले हफ्ते से विराट कोहली के एक इंटरव्यू को लगातार दिखाया जा रहा है। उस इंटरव्यू में कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों पर निशाना साधा था। अब इसके जवाब में सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स और विराट कोहली पर निशाना साधा है।
गावस्कर ने कोहली के साथ-साथ चैनल को भी लपेटे में लिया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि हम सभी ने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, लेकिन हम जो देखते हैं वही कहते हैं। साथ ही कहा कि अगर आप 118 के स्ट्राइक रेट पर तालियां चाहते हैं, तो यह संभव नहीं है।
स्टार स्पोर्ट्स को लगाई लताड़
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर नाराजगी जताते हुए कहा, “मैच के बाद का वह (कोहली का) इंटरव्यू इस चैनल पर दर्जन बार दिखाया जा चुका है। मुझे उम्मीद है कि स्टार स्पोर्ट्स इस बात को समझेगा कि जब यह दिखाया जा रहा है कि आलोचक कहां हैं तो आलोचक कमेंटेटर्स हैं। आपके स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटर ही हैं, जिनसे सवाल पूछे जा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि कमेंटेटरों ने विराट कोहली की स्ट्राइक रेट जब 118 थी तभी उस पर टिप्पणी की। अगर बल्लेबाज ने 118 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। साथ ही 14-15 ओवर तक उसकी स्ट्राइक रेट यही है और यदि आप इसके लिए तालियां चाहते हैं, तो यह थोड़ा अजीब है।
गावस्कर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB बनाम GT मुकाबले से पहले एक प्री-मैच शो में क्लिप को कई बार दिखाने के लिए ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से नाराज थे। उन्होंने कहा कि स्टार स्पोर्ट्स के लिए यह दिखाना कि कोई व्यक्ति अपने ही कमेंटेटरों को नीचा दिखा रहा है, मुझे यकीन नहीं है कि यह कोई अच्छी बात है।