खेल

T20 World Cup 2024 के लिए अमेरिका ने किया टीम का ऐलान, U19 भारतीय कप्तान का वहां भी कटा पत्ता

T20 World Cup 2024 के लिए अमेरिका ने किया टीम का ऐलान, U19 भारतीय कप्तान का वहां भी कटा पत्ता

ICC T20 World Cup Trophy- India TV Hindi

Image Source : GETTY
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

T20 World Cup 2024: यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ने 1 जून से खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पहली बार आईसीसी के इस बड़े इवेंट में वेस्टइंडीज के साथ संयुक्त मेजबानी करने वाली अमेरिका क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देगी। इस मेगा इवेंट को लेकर यूएसए की 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भारतीय मूल के मोनांक पटेल संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं इस टीम में न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन को भी जगह मिली है, जबकि भारतीय अंडर 19 के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद इस टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम:

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोनेस (उप-कप्तान), एंड्रीस गोस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नोसतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवालकर, शेडली वैन शेलक्विक, स्टीवन टेलर, शायान जाहांगीर।

रिजर्व प्लेयर – गजानंद सिंह, जुआनोए ड्रेसाडाले, यासिर मोहम्मद।

भारतीय अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके सौरभ नेत्रवालकर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित हुई अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम में साल 2010 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले सौरभ नेत्रवालकर को भी जगह मिली है। भारतीय अंडर 19 टीम साल 2010 में खिताब तो अपने नाम नहीं कर पाई लेकिन सौरभ के साथ उस टीम में मिले केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी थे। सौरभ ने इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका की टीम अपना पहला मुकाबला 2 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी, जबकि उसके बाद उसे ग्रुप में 6 जून को पाकिस्तान, 12 जून को भारत तो वहीं 14 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है।

यह भी पढ़ें

वेस्टइंडीज ने किया T20 World Cup 2024 के लिए टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की आखिरकार हुई वापसी

CSK टॉप 4 से बाहर, अब कैसे करेगी प्लेऑफ में एंट्री, ये हैं समीकरण

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top
What would make this website better?

0 / 400