उद्योग/व्यापार

Gainers and Losers: ऐसे 6 स्टॉक्स जिनमें आज दिखी सबसे ज्यादा बढ़त या गिरावट

Gainers and Losers: ऐसे 6 स्टॉक्स जिनमें आज दिखी सबसे ज्यादा बढ़त या गिरावट

Gainers and Losers: सोमवार 29 अप्रैल को सेंसेक्स 941.12 अंक या 1.28 प्रतिशत ऊपर 74,671.28 पर बंद हुआ। निफ्टी 223.40 अंक या 1.00 प्रतिशत ऊपर 22,643.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 1758 शेयर बढ़े। जबकि 1598 शेयर गिरे। वहीं 136 शेयर अपरिवर्तित रहे। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में खरीदारी नजर आई। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में खरीदारी होती हुई दिखाई दी। यहां पर कुछ ऐसे शेयर दिये गये हैं जिनमें आज सबसे ज्यादा गिरावट या बढ़त देखने को मिली। जानते हैं आज कौन से स्टॉक्स रहे गेनर्स और लूजर्स-

Techno Electro and Engineering

कंपनी को 4000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने के बाद टेक्नो इलेक्ट्रो एंड इंजीनियरिंग के शेयरों में 6 प्रतिशत का उछाल आया। इंजीनियरिंग फर्म ने एक्सचेंजों को बताया कि उसे पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, अदाणी ट्रांसमिशन, मिलेनियम चैलेंज अकाउंट (एमसीए), नेपाल, इंडिग्रिड ट्रस्ट, दामोदर वैली कॉरपोरेशन और आरईसी पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से ऑर्डर मिले हैं।

27 अप्रैल को कंपनी द्वारा मजबूत Q4 नतीजे दर्ज करने के बाद ICICI बैंक का स्टॉक 4 प्रतिशत बढ़ गया। बैंक 8 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल को पार करने वाली पांचवीं भारतीय कंपनी और दूसरा बैंक बन गया।

सेबी द्वारा एक्सचेंज को उसके ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट के प्रीमियम वैल्यू की बजाय नोटेशनल वैल्यू के आधार पर रेगुलेटरी शुल्क का भुगतान करने के लिए कहने के बाद बीएसई के शेयरों में 13 प्रतिशत की गिरावट आई।

Dealing Room Check: डीलर्स ने आज दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टॉक में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। निर्माण सामग्री की मजबूत मांग और कम ऑपरेटिंग कॉस्ट के कारण कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35.5 प्रतिशत बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये होने के बाद इसमें तेजी नजर आई। बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 70 रुपये के डिविडेंड की भी सूचना दी।

कंपनी को ‘नवरत्न’ का दर्जा हासिल होने के बाद IREDA के शेयरों में 6 प्रतिशत का उछाल आया। सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) ने 26 अप्रैल को अपने पत्र में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी को ‘नवरत्न का दर्जा’ प्रदान किया है।

अपोलो हॉस्पिटल्स का स्टॉक 4 प्रतिशत से अधिक गिर गया। एडवेंट इंटरनेशनल के साथ अपने हालिया सौदे में कंपनी की शाखा, अपोलो हेल्थको द्वारा दिए गए मूल्यांकन के प्रति सतर्कता बरतने के बाद स्टॉक में गिरावट देखने को मिली।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Most Popular

To Top