Elon Musk India Visit: Tesla CEO एलॉन मस्क का भारत दौरान टल गया है। यह बात CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कही गई है। मस्क के 21-22 अप्रैल को भारत में होने की उम्मीद थी। इस दौरान उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करने की भी खबर थी। मस्क ने खुद X पर पोस्ट के जरिए कहा था कि वह पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं। उम्मीद की जा रही थी कि मस्क अपने भारत दौरे के दौरान भारत में टेस्ला की एंट्री, निवेश और एक नई फैक्ट्री खोलने की अपनी योजना से संबंधित घोषणा करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि मस्क भारत के सपोर्ट हैं और निवेश के लिए उनका स्वागत है। लेकिन उन्हें भारत के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे।मस्क के दौरे के टलने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। लेकिन ऐसी चर्चा है कि मस्क को टेस्ला की पहली तिमाही की परफॉरमेंस को लेकर 23 अप्रैल को अमेरिका में एक महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस कॉल में हिस्सा लेना है।
आखिरी बार जून में मिले थे मस्क-मोदी
मस्क और मोदी आखिरी बार जून में न्यूयॉर्क में मिले थे। मस्क की टेस्ला की भारत में एंट्री का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा है। एलॉन मस्क टेस्ला के अलावा SpaceX के भी मालिक हैं। उन्होंने साल 2022 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया और इसका नाम बदलकर X कर दिया।
भारत ने पिछले महीने पेश की नई EV पॉलिसी
भारत ने पिछले महीने ही एक नई ईवी पॉलिसी पेश की है, जिसमें कुछ मॉडल्स के इंपोर्ट पर टैक्स को 100 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। ऐसी खबर है कि टेस्ला ने इस साल के अंत में भारत में निर्यात के लिए अपने जर्मन प्लांट में राइट-हैंड ड्राइव कारों का उत्पादन शुरू कर दिया है। मस्क ने हाल ही में X पर कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए जैसे कि हर दूसरे देश में हैं। भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध कराना एक नेचुरल प्रोग्रेशन है।