उद्योग/व्यापार

Israel-Iran tensions: हमले के बाद इजराइल ने कहा, हमारे लिए यह पर्ल हार्बर मोमेंट

Israel-Iran tensions: हमले के बाद इजराइल ने कहा, हमारे लिए यह पर्ल हार्बर मोमेंट

ईरान के हमले के बाद इजराइल की शुरुआती प्रतिक्रिया सामने आई है। इजराइली विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता एलेक्स गैंडलर का कहना है कि यह इजराइल के लिए पर्ल हार्बर की तरह है। उन्होंने कहा कि ईरान ने जो किया है, वह अभूतपूर्व है और वहां सत्ता बदलनी चाहिए। प्रवक्ता का कहना था कि कंटेनर शिप को अगवा कर ईरान वैश्विक शांति और स्थायित्व के लिए खतरा पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से हमले की निंदा करने का अनुरोध किया गया है।

इससे पहले इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष को लेकर भारत की प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। ईरान द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमला किए जाने के बाद भारत (India) ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर बेहद चिंतित है और इस हमले से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा है। ईरान (Iran) ने 1 अप्रैल को दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर संदिग्ध इजराइली हवाई हमले में दो जनरल सहित ईरान के 7 ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के मारे जाने की घटना के जवाब में 13 अप्रैल देर रात इजराइल पर सैंकड़ों ड्रोन और मिसाइल दागीं।

भारत ने इस घटनाक्रम पर चिंता जताते हुए तत्काल तनाव कम करने की अपील की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हालात पर करीब से नजर रखे हुए है। मंत्रालय ने कहा, ‘संबंधित क्षेत्र में हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं। यह जरूरी है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे।’ ईरान की सेना ने शनिवार को होर्मुज जलडमरूमध्य के पास इजराइल से जुड़े एक कंटेनर जहाज को अपने कब्जे में ले लिया था। जहाज पर चालक दल के 17 भारतीय सदस्य सवार थे। पुर्तगाली झंडे वाले जहाज ‘एमएससी एरीज़’ पर सवार भारतीयों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत लगातार ईरान के साथ संपर्क में है।

ईरान के हमले के बाद इजराइली सेना का कहना था कि उसने और उसके सहयोगियों ने ईरान द्वारा दागे गए 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों में से ज्यादातर को बीच में ही नष्ट कर दिया। हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, ‘हमने ड्रोन और मिसाइल को मार गिराने में इजराइल की मदद की। हम लगभग सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में इजराइल की मदद कर पाए।’

Source link

Most Popular

To Top