Tata Steel share : टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील इंडिया की बिक्री बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 6 फीसदी बढ़कर 1.99 करोड़ टन रही। कंपनी की बिक्री को रिटेल, ऑटोमोटिव और रेलवे सेक्टर में अधिक मांग से बढ़त मिली है। टाटा स्टील ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस दौरान भारत में कंपनी का प्रोडक्शन 1.88 करोड़ टन रहा। बीते शुक्रवार को टाटा स्लीट के शेयरों में 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 163.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2,03,917 करोड़ रुपये है।
अलग-अलग सेगमेंट में कैसी रही टाटा स्टील की बिक्री
बीते वित्त वर्ष में ऑटोमोटिव और स्पेशल प्रोडक्ट मार्केट में बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 29 लाख टन रही थी। इस अवधि में ब्रांडेड प्रोडक्ट और रिटेल सेगमेंट में बिक्री 11 फीसदी बढ़कर 65 लाख टन रही। इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और प्रोजेक्ट सेगमेंट में बिक्री 6 फीसदी बढ़कर 77 लाख टन रही। कंपनी ने कहा कि सब-सेगमेंट में इंजीनियरिंग सेगमेंट में सबसे ज्यादा एनुअल सेल्स हुई।
बयान के अनुसार, “2023-24 में इंडिविजुअल होम बिल्डर्स के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म टाटा स्टील आशियाना की आमदनी 30 फीसदी बढ़कर 2240 करोड़ रुपये रही।” बीते वित्त वर्ष में भारत में कंपनी के कच्चे इस्पात का प्रोडक्शन चार फीसदी बढ़कर 2.08 करोड़ टन रहा, जो 2022-23 में 1.98 करोड़ टन था।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में टाटा स्टील के शेयरों में 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में इसने 32 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 17 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 56 फीसदी का मुनाफा कराया है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 543 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।