Cognizant Salary Hike: अमेरिकी शेयर सूचकांक नैस्डैक (Nasdaq) में लिस्टेड आईटी कंपनी कॉग्निजेंट इस बार अपने स्टाफ की सैलरी 4 महीने देरी से बढ़ाएगी। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कॉग्निजेंट इस बार 1 अगस्त से सैलरी में बढ़ोतरी लागू करेगी। कंपनी ने ऐसे वक्त में यह फैसला किया है, जब उसे मैक्रो इकनॉमिक मसलों की वदह से मांग में सुस्ती का सामना करना पड़ रहा है। इस फैक्टर का असर बाकी आईटी कंपनियों पर भी पड़ा है।
कॉग्निजेंट (Cognizant) के दुनिया भर में 3,47,000 से भी ज्यादा एंप्लॉयी हैं, जिनमें से तकरीबन 2,54,000 भारत में हैं। कॉग्निजेंट ने भी सैलरी बढ़ोतरी में देरी होने की पुष्टि की है। कंपनी ने मनीकंट्रोल को बताया, ‘ हम सैलरी में सालाना बढ़ोतरी और बोनस के जरिये अपने सहयोगियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रतिबद्धता के तहत सक्षम सहयोगियों के लिए इस साल मेहनताने में बढ़ोतरी 1 अगस्त से लागू की जाएगी। हमारे ज्यादातर सहयोगियों के मेहनताने में तीन साल में चार बार बढ़ोतरी हुई है और पिछला साइकल 1 अप्रैल 2023 था।’
इसमें आगे कहा गया है, ‘ कंपनी ने हाल ही ग्लोबल स्तर पर सक्षम सहयोगियों को सालाना बोनस दिया है। यह प्रतिभाशाली सहयोगियों के योगदान को स्वीकार करने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’ इसके साथ ही कॉग्निजेंट के ज्यादातर एंप्लॉयीज को तीन साल में चार बार सैलरी में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा- अक्टूबर 2021, अक्टूबर 2022, अप्रैल 2023 और अगस्त 2024।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.7 पर्सेंट की गिरावट के साथ 4.76 अरब डॉलर था, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 2.9 पर्सेंट की कमी देखने को मिली। कॉग्निजेंट का कहना है कि क्लाइंट्स के विवेकाधीन खर्चों ने अब भी रफ्तार नहीं पकड़ी है।