उद्योग/व्यापार

निफ्टी और बैंक के लिए कैसे हैं संकेत, कौन से हैं बिग स्टॉक्स जिन पर रहेगा बाजार का फोकस

निफ्टी और बैंक के लिए कैसे हैं संकेत, कौन से हैं बिग स्टॉक्स जिन पर रहेगा बाजार का फोकस

बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 526.01 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त लेकर 72,996.31 पर बंद हुआ। निफ्टी 119 अंक या 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,123.70 पर बंद हुआ। आज के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इसमें आज मंथली एक्सपायरी है। लिहाजा ऑप्शंस रेंज में ट्रेड करें। निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 22,193 (कल का शिखर) पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22,242 (ऑप्शंस आधारित) पर नजर आ रहा है। इसमें पहला सपोर्ट 22,052 (कल का निचला स्तर) पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा सपोर्ट 21,985 (ऑप्शंस आधारित) पर दिख रहा है।

ट्रेडिंग रणनीति बताते हुए अनुज ने कहा कि निफ्टी में खरीदारी का जोन 22,075-22,125 के बीच है। इसमें स्टॉप लॉस 22,040 पर लगाना चाहिए। इंडेक्स में बिकवाली का जोन 22,175-22,225 के बीच है। इसमें स्टॉप लॉस 22,270 पर लगाना चाहिए।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल ने स्ट्रैटेजी बताते हुए कहा कि इसमें छोटी रेंज 46,600-47,000 के बीच नजर आ रही है। जबकि बड़ी रेंज 46,200-47,400 के बीच दिख रही है। आज इंडेक्स में गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए। जबकि छोटी रेंज में उछाल पर बिकवाली करनी चाहिए।

निफ्टी अगर 22210 के ऊपर टिका तो 22279-22316-22367 के स्तर संभव- वीरेंद्र कुमार

बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग आइडिया बताते हुए अनुज ने कहा कि इसमें खरीदारी का जोन 46,650-46,750 के बीच दिख रहा है। जबकि इसमें स्टॉप लॉस 46,500 के लेवल पर लगाना चाहिए। इसमें बिकवाली का जोन 46,900-46,950 के स्तर पर दिख रहा है। इसमें स्टॉप लॉस 47,050 के स्तर पर लगाना चाहिए।

आज के बिग स्टॉक्स

भेल (BHEL) के शेयर में आज एक्शन दिख सकता है। कंपनी को अदाणी पावर से 4000 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी रायगढ़ में थर्मल पावर प्लांट बनाएगी।

ICICI Bank में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। ICICI सिक्योरिटीज और ICICI BANK मर्जर को मंजूरी मिल गई है। ICICI सिक्योरिटीज का ICICI BANK में मर्जर मंजूर हो गया है। शेयरधारकों ने बहुमत के साथ इस मर्जर को मंजूरी दी है। मर्जर के पक्ष में 71.89% वोट पड़े हैं। जबकि मर्जर के खिलाफ 28.11% वोट पड़े।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Most Popular

To Top