टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने भारती एयरटेल (Bharti Airtel) पर 4 लाख का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना दिल्ली और बिहार सर्किल में कंपनी द्वारा सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन नियमों के उल्लंघन पर लगाया गया है। भारती एयरटेल द्वारा जारी रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन, दिल्ली सर्किल ने कंपनी पर 2.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन नियमों के उल्लंघन मामले में लगाई गई है।
फाइलिंग में बताया गया है, ‘दिल्ली सर्किल ने लाइसेंस एग्रीमेंट के तहत सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन संबंधी नियम और शर्तों के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट द्वारा जनवरी 2023 से जुड़े सैंपल CAF ऑडिट के बाद कंपनी को यह नोटिस जारी किया गया है।’ टेलीकॉम डिपार्टमेंट के बिहार सर्किल ने भी कंपनी को नोटिस दिया है, जिसमें सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन नियमों के उल्लंघन मामले में 1.46 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। भारती एयरटेल ने अलग फाइलिंग में यह जानकारी दी है।
हालांकि, कंपनी ने बिहार सर्किल में टेलीकॉम डिपार्टमेंट द्वारा लगाए गए जुर्माने का विरोध किया है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट के बिहार सर्किल द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है, ‘ कंपनी पर ज्यादा से ज्यादा असर जुर्माने की राशि तक सीमित है। हालांकि, कंपनी इस नोटिस से सहमत नहीं है और इसमें सुधार के लिए उचित कार्रवाई करेगी।’