उद्योग/व्यापार

Stocks in focus: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में इन कंपनियों पर रहेगी नजर

Stocks in focus: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में इन कंपनियों पर रहेगी नजर

शेयर बाजार में अगले हफ्ते के पहले दिन यानी 18 मार्च को कई कंपनियों के शेयर पर खास तौर पर फोकस रह सकता है। हम आपको यहां इन कंपनियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं:

जोमैटो: फूड डिलीवरी ऐप्लिकेशन कंपनी जोमैटो (Zomato) को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए GST रिटर्न के बाद 4,11,68,604 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। अगर इसमें ब्याज और पेनाल्टी की रकम जोड़ दी जाए, तो यह रकम 8,57,77,696 करोड़ रुपये हो जाती है।

HDFC लाइफ इंश्योरेंस: इस कंपनी को पटना, स्पेशल सर्किल के डिप्टी कमिश्नर से कुल 1,25,48,789 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड मिली है।

KPI ग्रीन एनर्जी: इस कंपनी (KPI Green Energy) को MAHAGENCO से 100 MWAC सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है।

जाइड्स लाइफसाइंसेज: इस फार्मा कंपनी को अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की तरफ से अपने कुछ कैप्यसूल के लिए मंजूर मिली है, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर दिख रहा था।

डॉ. लाल पैथलैब्स: कंपनी ने शंख बनर्जी को अपना CEO और ‘की मैनेजेरियल पर्सनल’ (KMP) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 21 मई 2024 से लागू होगी।

ल्यूपिन: फार्मा कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने 6 मार्च से 15 मार्च के बीच औरंगाबाद स्थित कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जांच-पड़ताल की है।

अशोका बिल्डकॉन: कंपनी ने GVR इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के 10 रुपये वाले 4,91,39,970 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। GVR अशोका चेन्नई ORR लिमिटेड इस कंपनी की सब्सिडियरी बन चुकी है।

रेलटेल: पब्लिक सेक्टर की इस कंपनी को मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) से 352 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

SJVN: इस रिन्यूएबल एनर्जी फर्म को 200 मेगवॉट सोलर प्रोजेक्ट के लिए GUVNL से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है।

स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज: कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 15 मार्च 2024 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 0.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड 5 रुपये प्रति शेयर वाले 6,43,28,941 इक्विटी शेयरों के लिए घोषित किया गया है।

Source link

Most Popular

To Top