Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में सिर्फ एक-डोजेक्वॉइन (DogeCoin) में गिरावट का दबाव है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसने पहली बार 73 हजार डॉलर का लेवल पार किया है। बिटक्वॉइन के ईटीएफ ने इसमें चाबी भरी है और अब लंदन स्टॉक एक्सचेंज भी इसकी मंजूरी दे सकता है तो इसकी संभावना ने क्रिप्टो को लेकर माहौल पॉजिटिव किया है। इसके महंगे होने के चलते बाकी क्रिप्टो में भी निवेश आ रहा है। एक क्रिप्टो एवालांचे में तो इतनी तेजी आई कि यह एक बार फिर टॉप-10 क्रिप्टो में शुमार हो गया।
एक बिटकॉइन अभी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 73,319.32 डॉलर (60.74 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक भी एक फीसदी से अधिक बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 2.29% की तेजी आई है और यह 2.76 लाख करोड़ डॉलर (228.64 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।
वीकली टॉप-10 क्रिप्टो में 36% तक का उछाल
अब वीकली बात करें तो टॉप-10 क्रिप्टो में 36 फीसदी तक की तेजी आई है। सात दिनों में बीएनबी 36 फीसदी उछला है। इस दौरान एवालांचे 32 फीसदी से अधिक, सोलाना करीब 17 फीसदी, एक्सआरपी 13 फीसदी से अधिक, बिटक्वॉइन 10 फीसदी, एथेरियम 5 फीसदी से अधिक, कार्डानो 4 फीसदी से अधिक और डोजेक्वॉइन 1 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसके अलावा एक हफ्ते में यूएसडी क्वॉइन और टेथर में मामूली तेजी आई है।
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान
क्रिप्टो | मौजूदा भाव | 24 घंटे में उतार-चढ़ाव |
बिटक्वॉइन (BitCoin) | 73,319.32 डॉलर | 1.85% |
एथेरियम (Ethereum) | 4,053.83 डॉलर | 1.11% |
टेथर (Tether) | 1.0 डॉलर | 0.06% |
बीएनबी (BNB) | 586.10 डॉलर | 11.07% |
सोलाना (Solana) | 152.68 डॉलर | 1.31% |
एक्सआरपी (XRP) | 0.6294 डॉलर | 0.17% |
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) | 1.0 डॉलर | 0.02% |
कार्डानो (Cardano) | 0.7598 डॉलर | 1.87% |
डोजेक्वॉइन (DogeCoin) | 0.1702 डॉलर | (-) 0.25% |
एवालांचे (Avalanche) | 53.93 डॉलर | 12.86% |
सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय
क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में तेजी
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में उछाल आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 16215 करोड़ डॉलर (13.438 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 9.46% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.18 फीसदी कमजोर हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 52.13 फीसदी हिस्सेदारी है।