जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) और एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) 20 मार्च को 5000 करोड़ रुपये का ज्वाइंट वेंचर शुरू कर सकते हैं। CNBC-TV18 के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इस साझेदारी के तहत लगभग ₹5,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा। ज्वाइंट वेंचर का मकसद भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल फुटप्रिंट को बढ़ाना है। JSW ग्रुप घरेलू मल्टीनेशनल ग्रुप है जबकि MG मोटर इंडिया चाइनीज ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर SAIC मोटर के स्वामित्व वाली कंपनी है। कंपनियां भारत में मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स के लिए अपने रोडमैप से पर्दा हटाएंगी।
इसके अलावा, प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर एवरस्टोन कैपिटल ने एमजी मोटर के इंडिया ऑपरेशन में भी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। दिलचस्प बात यह है कि एमजी मोटर डीलरों और कंपनी के कर्मचारियों को ज्वाइंट वेंचर में 3-5% तक हिस्सेदारी मिल सकती है। हालांकि, एमजी मोटर, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और एवरस्टोन कैपिटल के प्रतिनिधियों ने इस मामले में सीएनबीसी-टीवी18 के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।
कंपनी के CEO एमेरिटस राजीव चाबा के अनुसार एमजी मोटर इंडिया को निवेशक के रूप में जेएसडब्ल्यू ग्रुप मिलने के बाद अधिक आक्रामक तरीके से कंपनी के ग्रोथ की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने देश में अपनी जर्नी के पहले चरण में टेक्नोलॉजी, कस्टमर एक्सपीरियंस, जेंडर डायवर्सिटी और कम्युनिटी सर्विस के आधार पर नींव स्थापित कर ली है। एमजी मोटर इंडिया अब ग्रोथ के अगले चरण की ओर देख रही है।
पिछले साल नवंबर में चीन की सबसे बड़ी वाहन निर्माता SAIC मोटर ने भारत में MG मोटर के ट्रांसफॉर्मेशन और ग्रोथ में तेजी लाने के लिए JSW ग्रुप के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया था। एमजी मोटर एक ब्रिटिश ब्रांड है जिसका मालिकाना हक शंघाई हेडक्वार्टर वाली SAIC मोटर के पास है।
जेएसडब्ल्यू ग्रुप की इंडियन JV ऑपरेशन में 35 फीसदी हिस्सेदारी होगी। एग्रीमेंट के अनुसार, SAIC भारतीय उपभोक्ताओं पर फोकस करते हुए मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स के साथ JV का सपोर्ट करना जारी रखेगा।
2022 में एमजी मोटर इंडिया ने दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना की घोषणा की थी, जिसके लिए वह गुजरात सहित कई राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही थी, जहां इसकी पहली फैसिलिटी स्थित है।