इंडिगो (IndiGo) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने बल्क डील के जरिये इस एयरलाइन (इंटरग्लोब एविएशन) में अपनी 5.8 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के मुताबिक, इनवेस्टमेंट बैंक मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने इंडिगो (Interglobe Aviation) के 21 लाख शेयर खरीदे हैं। फर्म की तरफ से किए गए ऐलान के मुताबिक, गंगवाल ने कंपनी के 2 करोड़ 25 लाख शेयर 3,016 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत के हिसाब से खरीदे हैं। इसमें मॉर्गन स्टैनली ने फर्म के 21 लाख शेयर 633 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जो कुल 0.5 पर्सेंट स्टेक है।
शेयरों की बिक्री तीन किस्तों में की गई है और यह कीमत 3,015.10 रुपये लेकर 3,016.36 रुपये रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 11 मार्च को कंपनी का शेयर 3.63 पर्सेंट की बढ़त के साथ 3,214.25 रुपये पर बंद हुआ। इस ट्रांजैक्शन के बाद कंपनी में गंगवाल की हिस्सेदारी घटकर 6 पर्सेंट और कम हो गई है। इस तरह इंटरग्लोब एविएशन में प्रमोटर ग्रुप की होल्डिंग 57.3 पर्सेंट रह गई है।
पिछले दो साल में यह चौथी बार है, जब गंगवाल ने ब्लॉक डील के जरिये इंडिगो में अपनी हिस्सेदारी कम की है। इससे पहले खबर आई थी कि गंगवाल एक बार फिर इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के अपने शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। इस बीच, गंगवाल ने 7 मार्च को मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी जेटवर्क (Zetwerk) में 2 करोड़ डॉलर निवेश किया है।
राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में कंपनी से इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने कंपनी में मौजूद अपने परिवार का स्टेक भी कम करने को लेकर ऐलान किया था। उन्होंने इसके तुरंत बाद 2,900 करोड़ रुपये में 4 पर्सेंट स्टेक बेचा था।