उद्योग/व्यापार

Indian Bank : ब्रजेश कुमार सिंह बने नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जानिए डिटेल

Indian Bank : ब्रजेश कुमार सिंह बने नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जानिए डिटेल

पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने ब्रजेश कुमार सिंह (Brajesh Kumar Singh) को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। सिंह को तीन साल की अवधि के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। नई जिम्मेदारी संभालने से पहले सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में चीफ जनरल मैनेजर – ह्यूमन रिसोर्स के रूप में कार्यरत थे। इंडियन बैंक के शेयर बीते गुरुवार को 1.46 परसेंट की बढ़त के साथ 545.75 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

इंडियन बैंक ने रविवार को बीएसई फाइलिंग में कहा, “केंद्र सरकार ने 9 मार्च 2024 की नोटिफिकेशन नंबर 4/1(viii) के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ जनरल मैनेजर ब्रजेश कुमार सिंह को तीन साल की अवधि के लिए इंडियन बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया।”

कौन हैं ब्रजेश कुमार सिंह

इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट से एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ब्रजेश कुमार सिंह के पास 28 वर्षों से अधिक का बैंकिंग अनुभव है। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा में क्रेडिट ऑफिसर, ब्रांच हेड और रीजनल हेड सहित कई जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने कॉर्पोरेट ऑफिस में अपनी एक्सपर्टाइज के साथ रिटेल एसेट्स और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का नेतृत्व किया है। बैंक ने कहा कि सिंह ने बैंक ऑफ बड़ौदा, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में इंडियन बैंक के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 37 परसेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 30 परसेंट चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 93 परसेंट का प्रॉफिट हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 950 परसेंट का मल्टीबैगर मुनाफा कराया है।

Source link

Most Popular

To Top