Skipper Ltd Share price : स्किपर लिमिटेड को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) से 737 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। स्किपर लिमिटेड पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर बनाने वाली लीडिंग कंपनी है। कंपनी को यह ऑर्डर अत्याधुनिक 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन के डिजाइन, सप्वाई और कंस्ट्रक्शन के लिए मिला। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 4.49 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 353.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,991.20 करोड़ रुपये हो गया है।
Skipper के डायरेक्टर का बयान
स्किपर के डायरेक्टर शरण बंसल ने पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में इस ताजा उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि कारोबार को लेकर कंपनी का नजरिया आशावादी है। उन्होंने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में स्किपर की ऑर्डर बुक में पर्याप्त ग्रोथ पर भी बात की। इस साल अब तक कुल ऑर्डर ₹3,900 करोड़ से अधिक हो गई है।
उन्होंने कहा, “PGCIL के ऑर्डरों ने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में हमारी ऑर्डर बुक को मजबूत किया है। इस साल अब तक ऑर्डर की मात्रा ₹3,900 करोड़ से अधिक होने के साथ ये हालिया जीत हमारे अनुमानित ग्रोथ में निकल भविष्य में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
कैसे रहे Skipper के दिसंबर तिमाही के नतीजे
कंपनी ने दिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 115 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह बढ़कर ₹20.4 करोड़ हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹9.5 करोड़ से अधिक थी। उन्होंने कहा कि तिमाही के दौरान रेवेन्यू भी 80% बढ़कर ₹801 करोड़ हो गया, जिसका श्रेय मजबूत एग्जीक्यूशन और मजबूत ऑर्डर बुक को जाता है।
कैसा रहा है Skipper के शेयरों का प्रदर्शन
स्टॉक का 52-वीक हाई 362.50 रुपये और 52-वीक लो 85.29 रुपये है। पिछले एक महीने में Skipper के शेयरों में 49 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 72 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 260 परसेंट का शानदार रिटर्न मिला है।