Paytm Share Price: नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। लगातार चार दिन अपर सर्किट पर पहुंचने के बाद आज पेटीएम के शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक टूट गए थे। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने इसका टारगेट प्राइस घटाकर 500 रुपये के नीचे ला दिया जिसके चलते शेयरों पर दबाव बना। हालांकि फिर इसमें रिकवरी हुई और यह ग्रीन जोन में आ गया। इंट्रा-डे में यह 2 फीसदी से अधिक उछलकर 403.25 रुपये पर पहुंच गया था। फिलहाल BSE पर यह 0.80 फीसदी के उछाल के साथ 398.40 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 380.45 रुपये तक गिर गया था।
Goldman ने क्या रखा है Paytm का टारगेट प्राइस
गोल्डमैन सैक्स ने पेटीएम के शेयरों को न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके अलावा टारगेट प्राइस घटाकर 860 रुपये से घटाकर 450 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने पेमेंट्स सेक्टर में मार्केट शेयर में गिरावट के अनुमान के आधार पर ही टारगेट प्राइस में यह कटौती की है। इसके अलावा गोल्डमैन सैक्स को RBI के हालिया निर्देशों के चलते नियर टर्म में लेंडिंग में सुस्ती के आसार दिख रहे हैं। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सख्त प्रतिबंध लगाए हैं जिसके तहत इसके नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर रोक लग गई है। गोल्डमैन सैक्स के एनालिस्ट्स का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में अब रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़ने की बजाय 21 फीसदी गिर सकता है। बाकी ब्रोकरेज फर्मों की बात करें तो जेफरीज ने इसकी रेटिंग बंद कर दी है। वहीं मॉर्गन स्टैनले ने इसे 555 रुपये के टारगेट प्राइस पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है।
RBI की कार्रवाई के बावजूद क्यों लगा अपर सर्किट
केंद्रीय बैंक RBI ने 31 जनवरी को जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई की थी तो अगले तीन दिनों तक लगातार इसमें लोअर सर्किट लगा और तीन दिनों में यह 42 फीसदी टूट गया। इसके बाद कुछ दिनों तक उतार-चढ़ाव के बाद 16 फरवरी से इसमें लगातार चार कारोबारी दिनों तक इसके शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए। शेयरों की यह तेजी इसलिए आई कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर जो रोक लगी है, पहले वह 29 फरवरी के बाद प्रभावी होनी थी लेकिन RBI ने डेडलाइन 15 मार्च तक खिसका दी। इसके अलावा पेटीएम के शेयरों को मैनेजमेंट के पॉजिटिव रुझान, ED का फेमा उल्लंघन का कोई मामला न पाना, एक्सिस बैंक के साथ एक सौदा और बर्न्स्टीन के आउटपरफॉर्म रेटिंग से सपोर्ट मिला।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।