उद्योग/व्यापार

Buzzing Stocks: खबरों के दम पर इन 10 शेयरों में आज दिखेगी जोरदार हलचल, निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks: खबरों के दम पर इन 10 शेयरों में आज दिखेगी जोरदार हलचल, निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks: शेयर बाजार में आज 20 फरवरी को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। सेंसेक्स 79.66 अंक लुढ़क गया। पिछले 5 कारोबारी दिनों में लगातार बढ़त के बाद 30 शेयर वाला सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत या 79.66 अंक गिरकर 72,628.50 अंक पर आ गया। सेंसेक्स से सूचीबद्ध 16 कंपनियों के शेयरों को नुकसान हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर एक प्रतिशत से अधिक गिरे। इस बीच आइए उन शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल रही है। इसमें कोटक महिंद्रा बैंक से लेकर बलरामपुर चीनी मिल्स तक शामिल हैं-

1. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक शांति एकंबरम को डिप्टी एमडी और केवीएस मनियन को बैंक के ज्वाइंट एमडी के रूप में फिर से नामित किया है। उनकी नियुक्ति 1 मार्च, 2024 से प्रभावी होगी। शांति एकंबरम और केवीएस मनियन फिलहाल में बैंक के फुलटाइम डायरेक्टर हैं। बैंक ने 1 अप्रैल 2024 से देवांग घीवाला को चीफ फाइनेंस ऑफिसर और मिलिंद नागनूर को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

2. ऑयल एंड नैचुरल गैस (ONGC)

ओएनजीसी की सहायक कंपनी इंपीरियल एनर्जी साइप्रस में रजिस्टर्ड है और इसकी साइप्रस और रूस में स्थित स्टेप-डाउन सहायक कंपनियों की एक संरचना है। इंपीरियल एनर्जी को पांच कंपनियों- इंपीरियल एनर्जी साइप्रस (IECL), इंपीरियल एनर्जी नॉर्ड (IENL), रेडक्लिफ होल्डिंग्स (RHL), बियांकस होल्डिंग (BHL), और सैन एगियो इन्वेस्टमेंट (SAIL) के खुद में विलय के लिए अपने शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है। इंपीरियल एनर्जी की कुल सात प्रत्यक्ष सहायक कंपनियां हैं, जिसमें बाकी दो कंपनियां- इंपीरियल फ़्रैक सर्विसेज साइप्रस (IFSCL) और इंपीरियल एनर्जी टॉम्स्क (IETL) हैं। मर्जर के बाद साइप्रस में ओएनजीसी की स्टेप-डाउन सहायक कंपनियों की संख्या घटकर 3 कंपनियां रह जाएंगी।

3. व्हर्लपूल ऑफ इंडिया (Whirlpool of India)

CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी के प्रमोटर एक ब्लॉक डील के जरिए व्हर्लपूल में 24 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। ब्लॉक डील का कुल साइज 45 करोड़ डॉलर होने की संभावना है और फ्लोर प्राइस 1,230 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह सोमवार के बंद भाव से 7.6 प्रतिशत की छूट पर है।

4. आज 20 फरवरी को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

ABB इंडिया, ऐस मेन इंजीनियरिंग वर्क्स, अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, एलांतास बेक इंडिया, गैमन इंडिया और IM+ कैपिटल्स 20 फरवरी को अपनी तिमाही आय से पहले फोकस में रहेंगे।

5. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products)

FMCG कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों में से एक के साथ, अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी गोदरेज ईस्ट अफ्रीका होल्डिंग्स (मॉरीशस) में अपनी पूरी हिस्सेदारी 35 लाख डॉलर में बेचने के लिए एक समझौता किया है। सौदा पूरा होने के बादगोदरेज ईस्ट अफ्रीका होल्डिंग्स,अपनी सहायक कंपनियों डीजीएच तंजानिया, मॉरीशस, चार्म इंडस्ट्रीज केन्या और सिग्मा हेयर इंडस्ट्रीज तंजानिया के साथ, कंपनी की सहायक कंपनियां नहीं रहेंगी।

चीन ने की ब्याज दरों में अनुमान से अधिक कटौती, इस कारण बैंक ऑफ चाइना ने लिया फैसला

6. पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises)

कंपनी ने कहा कि उसका बोर्ड प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी कर 500 करोड़ रुपये तक की जुटाने की योजना पर विचार करने के लिए आगामी 22 फरवरी को बैठक करेगा। इसमें 100 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प भी शामिल है।

7. कॉफी डे एंटरप्राइजेज (Coffee Day Enterprises)

प्रमोटर मालविका सिद्धार्थ हेगड़े ने कंपनी में 64.91 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 40 लाख इक्विटी शेयर (पेड-अप इक्विटी के 1.89 प्रतिशत के बराबर) बेचे हैं।

8. सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards)

विदेशी निवेशक मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई लिमिटेड ने इस वाइन कंपनी में 575 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 8,65,500 इक्विटी शेयर खरीदे। हालांकि, विदेशी कंपनी मौसेरेना एलपी ने कंपनी में 29 लाख इक्विटी शेयर (इक्विटी का 3.4 प्रतिशत) 575.47 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, और वर्लिनवेस्ट एशिया पीटीई लिमिटेड 70,42,275 शेयरों की अपनी पूरी होल्डिंग्स को 576.78 रुपये प्रति शेयर के औसत कीमत बेचकर कंपनी से बाहर हो गई।

Vibhor Steel Tubes IPO Listing: 181% प्रीमियम पर एंट्री के बाद और चढ़े शेयर, अपर सर्किट पर पहुंचकर थमी रफ्तार

9. एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree)

इस टेक कंपनी ने एक GenAI-संचालित ऑटोनॉमस सोर्सिंग प्लेटफॉर्म Navisource.AI लॉन्च किया है। AI-आधारित प्राइसिंग और नेगोशिएशन का इस्तेमाल करते हुए, प्लेटफॉर्म का लक्ष्य कुल खरीद लागत को 10-15 प्रतिशत तक कम करना है।

10. बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Sugar Mills)

शुगर कंपनी ने अपने आगे की ओर इंट्रीग्रेशन और बिजनेस में डायवर्सिफेकशन लाने का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी PLA (पॉलीलैक्टिक एसिड) के उत्पादन के लिए एक वेंचर शुरू करने का ऐलान किया है। करीब 2.5 सालों की अवधि के दौरान नई परियोजना में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान है। कंपनी का उद्देश्य भारत सरकार के 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाना है।

Source link

Most Popular

To Top