उद्योग/व्यापार

MP News: स्कूल में खाना खाते ही 58 बच्चे बीमार, बाहर से मंगाई गई थी पूडी-सब्जी और लड्डू

MP News: स्कूल में खाना खाते ही 58 बच्चे बीमार, बाहर से मंगाई गई थी पूडी-सब्जी और लड्डू

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर स्पेशल मिड डे मील (भोजन) के बाद 58 बच्चे बीमार हो गए हैं। मामला सिरमौर ग्राम पंचायत के पड़री प्राथमिक स्कूल का है। बच्चों के अचानक बीमार होने की खबर लगते ही इलाके में हडकंप मच गया। कहा जा रहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह खत्म होने के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं को भोजन परोसा गया था। इसके बाद बच्चों नें जैसे ही खाना खाया, वह फूड प्वाइजिंग का शिकार हो गए। स्कूल प्रबंधन और आसपास मौजूद लोगों ने बीमार हुए स्कूली बच्चों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर बच्चों की हालत स्थिर है। जबकि एक लड़की की हालत गंभीर है। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खाना खाते ही उन्हें पेट दर्द होने लगा, और सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस तेल में पूड़िया तली गई थीं। उसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी।

बच्चों की हालत स्थिर

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (District Chief Medical and Health officer – CMHO) डॉ. केएल नामदेव (Dr K L Namdeo) ने कहा कि स्कूल में ध्वजारोहण समारोह के बाद बच्चों को पूड़ी-सब्जी और लड्डू परोसे गए। उन्होंने बताया कि उनमें से कई लोग बेचैनी महसूस करने लगे और कुछ को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। बच्चों को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉ. नामदेव ने बताया कि एक लड़की की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा के सरकारी संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (Sanjay Gandhi Memorial Hospital) ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि बाकी बच्चों की हालत स्थिर है और बेहतर इलाज के लिए कुशा भाऊ ठाकरे (Kusha Bhau Thakre) जिला अस्पताल और सरकारी श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (Government Shyam Shah Medical College) के डॉक्टरों की एक टीम को बुलाया गया है।

Diabetes: खट्टी मीठी खुबानी है सेहत के लिए फायदेमंद, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल, बढ़ेगी आंखों की रोशनी

एक्सपायरी डेट वाला था पूड़ियों का तेल

आलू गोभी की सब्जी पूड़ी और लड्डू उदय मिष्ठान भंडार बैकुंठपुर से लाया गया था। जांच टीम ने मिष्ठान भंडार से सभी खाने के चीजों को जप्त किया है। कहा जा रहा है कि पूड़ी बनाने के लिए जिस तेल का इस्तेमाल किया गया था। वह एक्सपायरी डेट का था। हलांकि बच्चे किस कारण से फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए इसका पता लगाया जा रहा है। अब सभी बच्चों के स्वास्थ में सुधार की स्थिती बताई जा रही है।

Source link

Most Popular

To Top