Layoffs in 2024 : टेक कर्मचारियों के लिए नए साल यानी 2024 की खराब शुरुआत हुई है। दरअसल, टेक कंपनियों में छंटनी का सिलसिला इस साल भी जारी है। छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट Layoffs.fyi के आंकड़ों के मुताबिक इस साल कुछ हफ्तों में ही 63 टेक कंपनियों ने छंटनी की है। इसके तहत अब तक कुल 10963 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है। हाल ही में शॉर्ट-वीडियो ऐप टिकटॉक ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है। NPR रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने मुख्य रूप से अपने सेल्स और एडवर्टाइजिंग डिपार्टमेंट से करीब 60 कर्मचारियों को निकाल दिया।
2024 में इन टेक कंपनियों में हुई छंटनी
प्रॉपटेक स्टार्टअप फ्रंटडेस्क (Frontdesk) 2024 में छंटनी करने वाली पहली कंपनी है। कंपनी ने दो मिनट की Google मीट कॉल पर ही करीब 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
सैम अल्टमैन के निवेश वाली स्टार्टअप कंपनी ह्यूमेन ने 10 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। यह कंपनी के टोटल वर्कफोर्स के चार फीसदी के बराबर है।
एमेजॉन के Twitch स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने 35 फीसदी यानी करीब 500 कर्मचारियों को निकाल दिया। ये कटौती ट्विच की प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर बढ़ती चिंताओं के चलते की गई। इसके अलावा, एमेजॉन प्राइम वीडियो और MGM स्टूडियो से कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है। कंपनी अपनी बाय विद प्राइम यूनिट में करीब 30 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है।
इसके साथ ही, एमेजॉन के स्वामित्व वाली ऑनलाइन ऑडियोबुक और पॉडकास्ट सर्विस ऑडिबल भी छंटनी कर रही है। यह अपने वर्कफोर्स के लगभग 5 फीसदी यानी 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी।
इस महीने की शुरुआत में Google ने कहा कि वह वॉयस असिस्टेंट टीमों, पिक्सेल, नेस्ट और फिटबिट के लिए जिम्मेदार हार्डवेयर डिवीजनों और एडवर्टाइजिंग सेल्स टीम सहित कई यूनिट्स में हजारों कर्मचारियों की छंटनी करेगा। द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस छंटनी से लगभग 1000 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। इस बीच, TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक Google का वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube लगभग 100 कर्मचारियों की छंटनी करने पर विचार कर रहा है।
इन कंपनियों में भी हुई छंटनी
इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस कंपनी Discord ने कार्यबल में 17 फीसदी की कटौती की घोषणा की है। इससे करीब 170 कर्मचारी प्रभावित होंगे। वहीं, वीडियोगेम सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर Unity Software ने कहा कि लगभग 1800 नौकरियों को खत्म करने जा रही है। इससे कंपनी के वर्कफोर्स में 25 फीसदी की कमी आएगी। ऑनलाइन ईकॉमर्स फर्म Wayfair ने भी छंटनी की घोषणा की। इससे लगभग 13 फीसदी यानी 1,650 कर्मचारी प्रभावित होंगे।
टेनसेंट होल्डिंग्स के Riot Games ने 530 कर्मचारियों या वैश्विक स्तर पर अपने लगभग 11 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है। इतना ही नहीं, मेटा के स्वामित्व वाली फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने 60 टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर के पदों को समाप्त कर दिया है।