यूएन की वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को जारी अपने एक वक्तव्य में बताया कि राजधानी कीव में सुबह कॉफ़ी पीते हुए धमाके सुने. यूक्रेन के पूर्वी व दक्षिणी हिस्से में भीषण लड़ाई और टकराव जारी है, जिसका ख़ामियाज़ा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है.
डेनिज़ ब्राउन के अनुसार जब उनके पड़ोसी काम पर और बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे, उसी समय यूक्रेनी राजधानी पर हवाई हमलों की लहर से घर हिलने लगे.
बताया गया है कि कीव में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के बेहद नज़दीक स्थित नागरिक प्रतिष्ठानों को नुक़सान पहुँचा है और घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
डेनिज़ ब्राउन ने कहा कि जो आम नागरिक युद्ध के बावजूद अपने रोज़मर्रा के कार्यों में जुटे थे, अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
‘बर्बर’ हमले
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर ख़ारकीव में भी हमले हुए हैं, जहाँ छह लोगों के मारे जाने और क़रीब 30 रिहायशी इमारतों के क्षतिग्रस्त होने की ख़बर है.
डेनिज़ ब्राउन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की टीम इमारतों के मलबे में दबे हुए लोगों को बचाने के काम में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हवाई हमलों की इस लहर से डनिप्रो क्षेत्र में भी बर्बादी हुई है.
डेनिज़ ब्राउन ने कहा कि ये हमले रूसी आक्रमण की वजह से यूक्रेन में लाखों लोगों के लिए उपजी तबाही, पीड़ा और तनाव के प्रति आगाह करती है. “आम नागरिकों के विरुद्ध बर्बर और ताबड़तोड़ हमलों को रोका जाना होगा.”
इन हमलों के कारण लाखों परिवार, व्यवसाय और संस्थान बिजली आपूर्ति से वंचित हो गए हैं, और जल व गैस व्यवस्था पर भी असर पड़ा है. कड़ाके की सर्दी के मौसम में बिजली व गैस व्यवस्था ठप हो जाने से बेहद कठिन हालात पनप रहे हैं.
यूएन मानवतावादी एजेंसी का कहना है कि साझेदार संगठनों के साथ मिलकर ज़रूरतमन्दों को आपात सहायता प्रदान की जा रही है, जिनमें प्राथमिक चिकित्सा सहायता, मनोसामाजिक समर्थन व आपात मरम्मत के लिए ज़रूरी सामग्री समेत अन्य प्रकार की मदद है.