Reliance Q3 Results: देश की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी, रिलायंस इडंस्ट्रीज ने शुक्रवार 19 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 19,641 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.2 फीसदी बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।