उद्योग/व्यापार

Multibagger Stock : 10 साल में 1 लाख के बन गए 72,00,000 रुपये, क्या आपके पास है यह मल्टीबैगर स्टॉक?

Multibagger Stock : 10 साल में 1 लाख के बन गए 72,00,000 रुपये, क्या आपके पास है यह मल्टीबैगर स्टॉक?

Multibagger Stock : स्टॉक मार्केट अपने निवेशकों की किस्मत कभी भी बदल सकता है। यही वजह है कि तमाम जोखिमों के बावजूद ज्यादातर निवेशक रिस्क लेने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक स्टॉक है – Cantabil Retail India, जिसने अपने निवेशकों को कम समय में ही बंपर मुनाफा कराया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.56 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 257.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2,102.18 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 282.52 रुपये और 52-वीक लो 160.10 रुपये है।

किसके पास कितनी हिस्सेदारी?

एक्सचेंजों के पास उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार कंपनी का अधिकांश 74.97% हिस्सा प्रमोटरों के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास बाकी 25.03% हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में म्यूचुअल फंड की कोई बड़ी हिस्सेदारी नहीं है, लेकिन विदेशी निवेशकों के पास 2.15% हिस्सेदारी है। लीडिंग ग्लोबल इनवेस्टर फर्म बोफा सिक्योरिटीज की कंपनी में 2.12% हिस्सेदारी है। हाल की सितंबर तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 16% बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया, जबकि प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स घटकर 7.5 करोड़ रुपये हो गया।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले कुछ समय में इस स्टॉक का प्रदर्शन कमजोर रहा है। पिछले एक महीने में इसने महज 2 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों को 27 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले एक साल में इसने नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 839 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 10 सालों में इसके निवेशकों को 7092 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

एक लाख के बन गए 72 लाख

जनवरी 2014 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 3.58 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 257.50 रुपये हो गई है। यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा करीब 72 गुना बढ़ा है। अगर आपने 10 साल पहले स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर करीब 72 लाख रुपये हो जाती।

कंपनी के बारे में

कंपनी कैंटाबिल ब्रांड नाम के तहत अपेरल डिजाइन करती और बनाती करती है। इसका 500 से अधिक एक्सक्लुसिव रिटेल आउटलेट्स का नेटवर्क है और पूरे भारत में 3700 से अधिक कर्मचारी हैं। कैंटाबिल ब्रांड मीडिल से हाई इनकम ग्रुप के पुरुषों और महिलाओं को फॉर्मल, पार्टी, कैज़ुअल और अल्ट्रा कैज़ुअल कपड़ों की एक पूरी रेंज प्रोवाइड करती है।

Source link

Most Popular

To Top
What would make this website better?

0 / 400