Amazon Lay Off : ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) एक बार फिर छंटनी की तैयारी में है। कंपनी अपने प्राइम वीडियो और MGM स्टूडियो बिजनेस में सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। कंपनी के एंटरटेनमेंट चीफ माइक हॉपकिंस ने आज बुधवार को कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में इस छंटनी की घोषणा की। उन्होंने ईमेल में लिखा, “यह एक कठिन निर्णय है और मैं और मेरी लीडरशिप टीम इसे हल्के में नहीं ले रहे हैं।”
हॉपकिंस ने ईमेल में क्या कहा?
हॉपकिंस ने ईमेल में कहा, “हमने अपने निवेश को बढ़ाते हुए कुछ क्षेत्रों में निवेश कम करने या बंद करने के अवसरों की पहचान की है और सबसे अधिक प्रभाव डालने वाली कंटेंट और प्रोडक्ट इनिशिएटिव पर फोकस किया है। नतीजतन, हम प्राइम वीडियो और एमेजॉन एमजीएम स्टूडियो ऑर्गेनाइजेशन में सैंकड़ों रोल्स को खत्म कर देंगे।”
इस ईमेल में उन्होंने लिखा है, “उन टैलेंटेड एमेजॉन कर्मचारियों को अलविदा कहना कठिन है जिन्होंने हमारे कस्टमर्स, टीम और बिजनेस में सार्थक योगदान दिया है। आपके डेडिकेशन और कार्य के लिए धन्यवाद। बदलाव में सहायता के लिए हम पैकेज प्रदान कर रहे हैं जिसमें सेपरेशन पेमेंट, देश द्वारा लागू ट्रांजिशनल बेनिफिट और एक्सटर्नल जॉब प्लेसमेंट सपोर्ट शामिल है।”
Twitch ने भी किया है छंटनी का ऐलान
इसके पहले एमेजॉन की लाइव गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Twitch ने भी छंटनी की घोषणा की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस हफ्ते अपने 35 फीसदी वर्कफोर्स यानी करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। ट्विच ने पिछले साल कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था और अत्यधिक लागत के कारण दक्षिण कोरिया में अपनी सेवा बंद कर दी थी।
एमेजॉन ने 2022 के अंत और 2023 की शुरुआत में छंटनी की घोषणा की थी। इस तरह कुल 27,000 से अधिक कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। यह कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी कटौती थी।