Trade Spotlight : टेक्निकल और ऑप्शन के नजरिए से देखें तो निफ्टी के लिए 21,500 का जोन काफी अहम दिख रहा है। निफ्टी के लिए इस लेवल पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 21,600-21,700 के लेवल पर रजिस्टेंस दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इस सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहता है तो फिर नीचे की तरफ ये 21,400-21,300 की तरफ जा सकता है।
3 जनवरी को, बेंचमार्क सूचकांकों में एक और कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 536 अंक गिरकर 71,357 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 149 अंक गिरकर 21,517 पर बंद हुआ था। जबकि छोटे-मझोले शेयरों में मिला-जुला रुझान देखने को मिला था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ था।
निफ्टी 500 इंडेक्स में तेजी दिखाने वाले शेयरों में बायोकॉन, बंधन बैंक और बोरोसिल रिन्यूएबल्स शामिल थे। बायोकॉन में डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट देखने को मिला था। ये स्टॉक सितंबर 2023 के पिछले स्विंग हाई से ऊपर बंद हुआ था। स्टॉक 6 फीसदी उछलकर 282.35 रुपये पर पहुंच गया, जो 2 दिसंबर, 2022 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। डेली चार्ट पर इसने मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।
हाल के दिनों में कंसोलीडेशन के बाद बंधन बैंक में भी तेजी आई और यह सितंबर के हाई के काफी करीब पहुंच गया है। स्टॉक कल 4.8 फीसदी उछलकर 253.90 रुपये पर पहुंच गया था जो 16 जून, 2023 के बाद का इसका उच्चतम समापन स्तर है।
बोरोसिल रिन्यूएबल्स भी कल के कारोबारी सत्र में 8 फीसदी बढ़कर 466 रुपये पर पहुंच गया और पिछले साल 23 जून के बाद पहली बार 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बंद हुआ। इसके साथ ही स्टॉक सभी अहम मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-डे ईएमए) से ऊपर कारोबार करता दिखा जो एक सकारात्मक संकेत है। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति
बंधन बैंक (Bandhan Bank): पिछले महीने से ये काउंटर 236-255 रुपये के दायरे में कारोबार कर रहा है। हाल ही में, इसने 4 साल पुराने बियरिश ट्रेंड लाइन को तोड़ा है जो आकर्षक दिख रही है। ऐसे में इस स्टॉक में 245-255 रुपये की रेंज में खरीदारी की सलाह है। 290 रुपये के लक्ष्य के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 230 रुपये का स्टॉप-लॉस लगाएं।
बायोकॉन (Biocon): साल 2021 से फरवरी 2023 तक, बायोकॉन ने 487 रुपये के हाई से गिरावट दर्ज की है। वर्तमान में स्टॉक में फिर से तेजी के संकेत उभरते दिखे हैं। हाल ही में, बायोकॉन ने अपने अहम सपोर्ट स्तर से वापसी की है। ऐसे में ट्रेडर्स को इस स्टॉक में 340 रुपये के लक्ष्य के लिए 249 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 275-285 रुपये के दायरे में खरीदारी की सलाह है।
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables): पिछले 2-3 महीनों से, काउंटर हायर हाई और हायर लो स्तर बना रहा है, जो काउंटर में तेजी कायम रहने का संकेत है। इस स्टॉक में 455-470 रुपये के जोन में 530 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। डेली क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप-लॉस 425 रुपये पर लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।