खेल

IND vs SA 1st Test South Africa captain Dean Elgar statement after winning against Team India | IND vs SA: मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान का बड़ा बयान, कहा ‘भारतीयों को हराना…’

IND vs SA 1st Test South Africa captain Dean Elgar statement after winning against Team India | IND vs SA: मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान का बड़ा बयान, कहा ‘भारतीयों को हराना…’

IND vs SA, India vs South Africa- India TV Hindi

Image Source : PTI
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच

IND vs SA: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 32 रन और पारी से हरा दिया। इस हार के साथ ही टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका में सीरीज जीत के सपने को ठेस पहुंचा है। वहीं WTC की अंक तालिका में भी भारतीय टीम को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया से यह मैच काफी अहम था, लेकिन साउथ अफ्रीका के स्टेंडिंग कप्तान डीन एल्गर ने इस मुकाबले में शतक लगाकर भारतीय टीम को बैकफुट पर डाल दिया। वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने भी इस मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के खिलाफ जीत के बाद डीन एल्गर ने एक बड़ा बयान दिया है।

शतक पर क्या बोले एल्गर

अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेलते हुए डीन एल्गर ने शानदार 185 रन बनाए। उन्होंने इसे विशेष पारी करार दिया और टोनी डिजॉर्जी (28) और मार्को यानसन(84) के साथ अपनी साझेदारी पर बात की। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए एल्गर ने कहा कि काफी खास पारी। कभी-कभी हम जो करना चाहते हैं वह योजना के मुताबिक नहीं हो पाता लेकिन खुशी है कि आज यह काम कर गया। मुझे लगता है कि आपको चीजों को अच्छा और सरल बनाए रखने की जरूरत है, खेल पहले से ही काफी जटिल है। 

टीम इंडिया को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि टोनी के साथ अच्छी साझेदारी और फिर यानसन ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। आपको 20 विकेट लेने के लिए तेज गेंदबाजों और स्पिनर की जरूरत होती है, इसी तरह हम टेस्ट मैच जीतते हैं। नांद्रे बर्गर (33 रन देकर चार विकेट), कागिसो रबादा (32 रन देकर दो विकेट) और यानसन (36 रन देकर तीन विकेट) की साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने दूसरी पारी में भारत को 34.1 ओवर में 131 रन पर ढेर कर दिया। एल्गर ने आगे कहा कि रबादा शानदार थे लेकिन फिर नांद्रे ने दिखाया कि वह साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं। अगर आप पहला टेस्ट नहीं जीतते तो आप दो टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं जीत सकते, भारतीयों को हराना मुश्किल है।

जीत है जरूरी

भारतीय टीम को इस मुकाबले में हुए नुकसान की भरवाई करने और इस सीरीज को ड्रॉ करवाने के लिए अगला मुकाबला किसी भी किमत पर जीतना होगा। सीरीज का दूसरा मैच नए साल पर 03 जनवरी 2024 से खेला जाएगा। इस मैच में फैंस को कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीदें होंगी। रोहित शर्मा सीरीज से पहले मैच खराब फॉर्म में नजर आए। वनडे वर्ल्ड कप के बाद यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच था। ऐसे में उनके उपर भी काफी प्रसर नजर आया। 

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद क्या बोली कप्तान कौर, बताया क्यों हारी टीम इंडिया

अधूरा रह गया टीम इंडिया का सालों पुराना सपना, रोहित शर्मा-विराट कोहली ने भी किया निराश

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top