Amit Shah On Gujarat Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (24 दिसंबर 2024) को गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में गरीबों सहित 140 करोड़ लोगों को “आत्मनिर्भर” बनाना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए समर्पण के साथ काम किया है। शाह ‘पीएम स्वनिधि’ योजना के लाभार्थियों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। यह योजना रेहड़ी-पटरी वालों को आसानी से लोन मुहैया कराया जाता है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को अंतरिक्ष, टेक्नोलॉजी और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही उनका लक्ष्य गरीब लोगों को भी आत्मनिर्भर बनाना है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में गरीब लोगों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। प्रधानमंत्री ‘स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि’ (पीएम-स्वनिधि योजना) के लाभार्थियों को लोन देने के कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने कही आत्म निर्भर की कल्पना
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की कल्पना की है। यह बहुत बड़ी कल्पना है। भारत अंतरिक्ष और डिफेंस क्षेत्र भी आत्मनिर्भर बन रहा है। कारोबार, उद्योग और भारत के 140 करोड़ लोग ‘आत्मनिर्भर’ बन रहे हैं। पीएम मोदी अंतरिक्ष, रिसर्च और विकास और रक्षा पर ध्यान देते हैं। पीएम नमोदी ने 60 करोड़ गरीब परिवारों की जीवन शैली को ऊपर उठाया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी सभी गरीबों सहित 140 करोड़ लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। गृह मंत्री ने कहा, “मेरे निर्वाचन क्षेत्र (गुजरात में गांधीनगर) में 1.5 लाख से अधिक लोगों ने पीएम-स्वनिधि योजना का फायदा उठाया है। जिसके तहत बिना किसी गारंटी के छोटे कारोबारी और हाथ गाड़ियां चलाने वालों को आर्थिक मदद मिलती है।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah says, “PM Modi has imagined an ‘Atmanirbhar Bharat’. It is a huge imagination. Being independent in space and defence is also included in it. This is a campaign to make trade, industry and business, and the 140 crore… pic.twitter.com/zwZXWOwb0O
— ANI (@ANI) December 24, 2023
करोड़ों लोगों को मिल रहा है फायदा
शाह ने कहा कि पिछले 9 सालों में लगभग तीन करोड़ लोगों को अपना घर मिला। 4 करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन मिला। 10 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर मिले। 12 करोड़ लोगों को शौचालय मिले। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला और 60 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा (योजना) में शामिल किया गया है।
जानिए पीएम स्वनिधि योजना में कैसे मिलता है लोन
बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक का लोन मिलता है। इस लोन को वापस करने के लिए उनके पास 12 महीने का समय होता है। जैसे ही आप पहले लोन वापस करते हैं आप दूसरी बार 20,000 रुपये की राशि ले सकते हैं और तीसरी बार 50,000 रुपये का लोन ले सकते हैं। इसके साथ ही 7 फीसदी की दर से ब्याज सब्सिडी भी मिलती है। यह रकम 400 रुपये तक होगी। वहीं ग्राहकों को हर साल 1200 रुपये तक कैश बैक मिल जाएगा। बता दें कि डिजिटल लेन-देन पर एक रुपये से 100 रुपये प्रति महीने तक कैशबैक मिलता है। इसका मतलब है कि एक साल में 1200 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।