खेल

IND vs SA Sai Sudarshan makes his debut for Team India against South Africa| केएल राहुल ने खोली इस खिलाड़ी की किस्मत, कप्तान बनते ही डेब्यू का दिया मौका

IND vs SA Sai Sudarshan makes his debut for Team India against South Africa| केएल राहुल ने खोली इस खिलाड़ी की किस्मत, कप्तान बनते ही डेब्यू का दिया मौका

KL Rahul - India TV Hindi

Image Source : GETTY
केएल राहुल

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया यह सीरीज केएल राहुल कप्तानी में खेल रही है। केएल राहुल ने इस सीरीज में कप्तान बनते ही एक खिलाड़ी के किस्मत को चमका दिया है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में इस साल गुजरात के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साई सुदर्शन हैं। साई सुदर्शन लंबे समय से भारतीय क्रिकेट में डेब्यू की तलाश में थे।

पहले वनडे में सिर्फ एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ साई सुदर्शन ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। सुदर्शन के अलावा माना जा रहा था कि रिंकू सिंह को भी वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करवाया जा सकता है, लेकिन टीम में उनके लिए अभी स्थान बना पाना केएल के लिए मुश्किल हो जाता है। वहीं सीरीज के अगले दो मुकाबलों में श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। वह टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा की टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ऐसे में केएल राहुल दूसरे वनडे रिंकू को अय्यर की जगह प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं।

दोनों ही खिलाड़ी हैं IPL के स्टार

भारत की ओर से साउथ अफ्रीका पर गए रिंकू सिंह और साई सुदर्शन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की थी। बात करें साई सुदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस साल खेले गए आईपीएल के फाइनल में शानदार पारी खेली थी। सुदर्शन ने आईपीएल फाइनल के दौरान एक मुश्किल मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेली थी। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने उस मुकाबले में 96 रनों की पारी खेली थी। आज केएल की कप्तानी में उन्हें उनके मेहनत का फल मिल रहा है।

पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें

IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, टीम इंडिया को दिया पहले गेंदबाजी का न्योता

IND vs PAK: पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम, स्क्वॉड का किया गया ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Source link

Most Popular

To Top