खेल

22 साल के खिलाड़ी का IPL में बड़ा कारनामा, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का सालों पुराना रिकॉड, देखते रह गए गिल

Sai Sudharsan- India TV Hindi

Image Source : AP
साईं सुदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उनके कप्तान शुभमन गिल ने जहां 104 रनों की पारी खेली तो वहीं साईं सुदर्शन ने 103 रन बनाए। 22 साल के साईं इस मुकाबले में काफी आक्रामक तरीके से खेलते हुए नजर आए और उन्होंने अपना शतक भी 50 गेंदों में छक्के के साथ पूरा किया। इसी के साथ साईं ने आईपीएल में अपने 1000 रनों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया है। जिसमें उन्होंने सिर्फ 25 पारियों में ये कारनामा किया है।

सचिन तेंदुलकर और रुतुराज गायकवाड़ के रिकॉर्ड को तोड़ा

आईपीएल में अभी तक बतौर भारतीय खिलाड़ी सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और रुतुराज गायकवाड़ के नाम पर था, जिन्होंने 31-31 पारियों में ये कारनामा किया था, वहीं साईं सुदर्शन ने सिर्फ 25 पारियों में इस आंकड़े को पार करने के साथ इन दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं आईपीएल में सबसे कम पारियों में हजार रनों का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम पर है जिन्होंने सिर्फ 21 पारियों में ये कारनामा किया था। साईं ने अब तक आईपीएल में 25 मैच खेलते हुए 47 के औसत से 1047 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।

आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी

  • शॉन मार्श – 21 पारियां
  • लिंडल सिमंस – 23 पारियां
  • मैथ्यू हेडन – 25 पारियां
  • साईं सुदर्शन – 25 पारियां
  • जॉनी बेयरस्टो – 26 पारियां

गिल और सुदर्शन ने की आईपीएल में गुजरात के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

इस मैच में शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी देखने को मिली, जिसके बाद दोनों ने ही गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उसे अपने नाम कर लिया है। इससे पहले गुजरात के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड किसी भी विकेट के लिए 147 रनों की थी जो इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले साल खेले गए आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बनाई थी।

ये भी पढ़ें

एबी डीविलियर्स ने हार्दिक पांड्या बताया घमंडी, कहा – खुद को धोनी दिखाने की कर रहे कोशिश

संजीव गोयन्का पर बरसा भारतीय खिलाड़ी, बोले- लाल किले पे झंडा तो नहीं गाड़ दिया

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top