टेस्ला के CEO एलॉन मस्क 21 अप्रैल को नई दिल्ली पहुंच सकते हैं। इसके बाद वह 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान मस्क इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में अपनी निवेश योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। मस्क दिल्ली के ओबेरॉय होटल में ठहरेंगे। सूत्रों ने बताया कि मस्क भारत में तकरीबन 20-30 अरब डॉलर के निवेश का रोडमैप पेश कर सकते हैं।
भारत में इस साल इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स शुरू करने को लेकर बातचीत के बीच मस्क भारत मंडपम में मौजूद स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सकते हैं। हालांकि, मुमकिन है कि इस दौरे में स्टारलिंक समझौता नहीं हो। इलेक्ट्रिक कारों के साथ कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के निवेशक को लेकर भी रोडमैप पेश किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि बैटरी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में निवेश को लेकर भी पहल हो सकती है।
न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री का कहना था कि वह मोदी के नहीं, बल्कि भारत के समर्थक हैं। पीएम ने कहा था, ‘ मैं उनसे मिला हूं। ऐसा कुछ भी नहीं है।’ दरअसल, मोदी से यह पूछा गया था कि मस्क ने ऐसा क्यों कहा था कि वह मोदी फैन हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अब तक दो बार मस्क से मुलाकात कर चुके हैं। उनकी पहली मुलाकात 2015 में फैक्ट्री विजिट के दौरान हुई थी और दूसरी मुलाकात हाल में उनकी अमेरिकी यात्रा के दौरान हुई। मोदी का कहना था कि टेस्ला के CEO ने उनसे मुलाकात करने के लिए पहले से तय अपनी बैठक को रद्द कर दिया था।
प्रधानमंत्री ने न्यूज एजेंसी को बताया था, ‘ उन्होंने मुझे अपनी फैक्ट्री में सब कुछ दिखाया और मैंने उनका नजरिया समझने की कोशिश की। मैं हाल में वहां (अमरिका) गया था और उनसे फिर मिला। अब वह भारत आ रहे हैं।’ मस्क ने 10 अप्रैल 2024 को X (ट्विटर) पर अपने भारत दौरे और प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रस्तावित बैठक की पुष्टि की थी। मस्क ने पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी।