उद्योग/व्यापार

2024 BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, जानिए ‘संकल्प पत्र’ की खास बातें

2024 BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, जानिए ‘संकल्प पत्र’ की खास बातें

BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 14 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया। इसे पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में जारी किया गया। भारतीय जनता पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में ‘400 पार’ का नारा दिया है, यानि कि पार्टी 400 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाना चाहती है। इसके लिए बीजेपी जी जान से जुटी हुई है।

लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में होने जा रहे हैं। शुरुआत पहले चरण से 19 अप्रैल को होगी और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पीएम मोदी की अगुआई में बीजेपी अभी से ही जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है और सभी राज्यों में पूरी ताकत लगा रही है।

‘पीएम आवास के तहत 4 करोड़ पक्के घर’

इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि एक समय में हमने एकात्म मानववाद की बात कही। फिर जब हम सरकार में आए, तो उसी को हमने अंत्योदय के रूप में स्थापित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उसे ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ से जोड़ते हुए नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया।’

‘डॉ. भीमराव अंबेडकर के मार्ग पर चलते हुए हमने भारतीय जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक की अपनी यात्रा के दौरान भारत में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमेशा कोशिश की है। आज जब हम संकल्प पत्र लॉन्च कर रहे हैं, तो हमें यह याद रखना चाहिए कि भाजपा एक विचारधारा आधारित पार्टी है और हर चुनाव में उस विचारधारा को आगे ले जाना हमारी जिम्मेदारी है।’

आगे कहा, ‘2014 में, जब प्रधानमंत्री मोदी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, तब उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार गरीब, गांव, और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है। उसी को कार्यरूप देते हुए पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने इन सारे आयामों को आगे बढ़ाने का काम किया है। आज पीएम आवास योजना के अंतर्गत 4 करोड़ पक्के घर बन चुके हैं और इस कार्य को आगे भी जारी रखा गया है। आज 50 करोड़ जनधन खातों में से 55.5% जनधन खाते महिलाओं के नाम पर खोले गए हैं। देश में 10 करोड़ से अधिक गैस सिलेंडर उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दिए जा चुके हैं। 11 करोड़ से अधिक इज्जत घर देश भर में बनाए गए हैं।’

Source link

Most Popular

To Top