शौक बड़ी चीज है…उस पर खाने के शौक के तो क्या कहने। अच्छा और टेस्टी खाना भूख को शांत करने के साथ आत्मा को भी तृप्त करता है। फूड लवर तो कोई भी हो सकता है, फिर चाहे वह किसी कंपनी का सीईओ ही क्यों न हो। अब Paytm के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) को ही ले लीजिए। उन्होंने साल 2023 में खाने पर 2 लाख रुपये खर्च किए। यह बात उनके पेटीएम रिकैप से पता चली है।
शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए अपने पेटीएम रिकैप की एक झलक साझा की। उनकी ओर से डाले गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, खाने के मामले में 2023 में सबसे ज्यादा 95 पेमेंट्स जोमैटो को किए गए। उसके बाद नोएडा के स्काईमार्क वन में हल्दीराम के आउटलेट को 14 और बीकानेरवाला को 11 पेमेंट्स हुए। इसके अलावा दिल्ली की प्रतिष्ठित कुरेमल कुल्फी को उन्होंने 10 बार पेमेंट किया।
शर्मा ने X पर अपने पेटीएम रिकैप को शेयर करते हुए लिखा, ‘लगता है इस साल मैंने खाने के लिए सबसे ज्यादा पेमेंट्स किए हैं।’ शर्मा ने अपनी पोस्ट में एक लिंक भी शेयर किया है, जिसकी मदद से पेटीएम यूजर्स अपना एनुअल रिकैप देख सकते हैं।
Paytm पर भुगतान की जाने वाली सबसे आम राशि 20 रुपये
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपना 2023 रिकैप जारी किया था। पेटीएम के एनालिसिस में पाया गया कि प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की ओर से भुगतान की जाने वाली सबसे आम राशि 20 रुपये रही। पेटीएम प्लेटफॉर्म ने 55 लाख से अधिक चालानों के भुगतान की भी सुविधा प्रदान की, जिनकी कुल राशि 179 करोड़ रुपये से अधिक है। दिल्ली में रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच सबसे ज्यादा पेमेंट्स किए गए।
Expectedly food is my biggest number of payments in year.