विश्व

हेलीकॉप्टर हादसे में, ईरान के राष्ट्रपति की मौत पर शोक

हेलीकॉप्टर हादसे में, ईरान के राष्ट्रपति की मौत पर शोक

यह दुर्घटना रविवार को पश्चिमोत्तर ईरान के पर्वतीय क्षेत्र में हुई है. इस हादसे में विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुलाहियाँ और छह अन्य यात्रियों की मौत हुई है.

दुर्घटनास्थल पर ख़राब मौसम होने के कारण, राहत व बचाव टीम को वहाँ पहुँचने में कई घंटों का समय लगा.

यूएन के शीर्षतम अधिकारी के प्रवक्ता ने उनकी ओर से एक बयान जारी किया है, जिसमें महासचिव ने शोक संतप्त परिवारजन, ईरान सरकार और स्थानीय लोगों के प्रति अपनी सम्वेदना व्यक्त की है.

सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने भी सोमवार को बैठक के दौरान इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया.

मई महीने के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष देश, मोज़ाम्बीक़ के स्थाई प्रतिनिधि पेड्रो कॉमिसारियो ओफ़ोन्सो के नेतृत्व में सभी प्रतिनिधियों ने 9629वीं बैठक के आरम्भ होने पर एक मिनट का मौन रखा. 

समाचार माध्यमों के अनुसार, राष्ट्रपति रायसी का अन्तिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. देश में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है और राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. 

ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में आयोजित परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के दौरान, अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख रफ़ाएल ग्रोस्सी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने इस हादसे में मारे गए लोगों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा.

यूएन परमाणु एजेंसी के जाँचकर्ता, पिछले कई वर्षों से ईरान के परमाणु स्थलों पर स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते रहे हैं, ताकि देश के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह से नागरिक उद्देश्यों तक ही सीमित रखा जा सके.

Source link

Most Popular

To Top