इस हफ्ते लॉन्च हुए तीन IPO- मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin), आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) और हैप्पी फोर्जिंग्स (Happy Forgings) के शेयर ग्रे मार्केट में शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले किसी कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में लिस्ट होता है। ग्रे मार्केट एक ऐसा गैर-आधिकारिक प्लेटफॉर्म है, जहां शेयरों की ट्रेडिंग उनके आवंटन से काफी पहले शुरू हो जाती है। लिस्टिंग प्राइस के बारे में आइडिया हासिल करने के लिए ज्यादातर इनवेस्टर ग्रे मार्केट प्रीमियम पर नजर रखते हैं।
मथुट माइक्रोफिन का इरादा IPO के जरिये 960 करोड़ रुपये जुटाना है, जबकि हैप्पी फोर्जिंग्स और आजाद इंजीनियरिंग का टारगेट क्रमशः 1,008 करोड़ और 740 करोड़ रुपये है। ग्रे मार्केट में इन तीनों पब्लिक इश्यू को मिली प्रतिक्रिया के बारे में यहां जानकारी दी जा रही है।
मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin)
मुथूट माइक्रोफिन के शेयर ग्रे मार्केट में 12 पर्सेंट के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। इस हिसाब से देखा जाए, तो 291 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इसकी लिस्टिंग प्राइस 326 रुपये हो सकती है। इस IPO को 4 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है और 2.4 करोड़ के शेयरों के इस इश्यू के तहत 9.9 करोड़ शेयरों के लिए बिडिंग मिली है। रिटेल इनवेस्टर्स ने अपने आवंटित कोटे के मुकाबले 5.3 गुना शेयरों की खरीदारी की है, जबकि हा नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) ने अपने कोटे से 6 गुना ज्यादा शेयर खरीदे हैं। कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है। यह 26 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी।
हैप्पी फोर्जिंग्स (Happy Forgings)
कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 52.24 पर्सेंट प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। इसका मतलब है कि 850 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इसकी लिस्टिंग 1,294 रुपये पर हो सकती है। हैप्पी फोर्जिंग्स के IPO को बिडिंग के दूसरे दिन तक 3.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल इनवेस्टर्स ने अब तक अपने लिए आवंटित कोटे मुकाबले 4.2 गुना ज्यादा शेयरों की खरीदारी की है, जबकि हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) ने अपने लिए आवंटित कोटे के मुकाबले 6.2 गुना शेयरों की खरीद की है। शेयर बाजार में इस कंपनी की लिस्टिंग 27 दिसंबर को होगी।
आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering)
ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 84 पर्सेंट के GMP पर कारोबार कर रहा था। इससे पता चलता है कि कंपनी का शेयर 964 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जो कंपनी के अपर प्राइस बैंड 524 रुपये से 444 रुपये ज्यादा है। यह IPO 20 दिसंबर को लॉन्च हुआ था और इसे 59 पर्सेंट सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी का इश्यू साइज 1 करोड़ शेयर था, जबकि 59 लाख शेयरों के लिए बोली लगी। शेयर बाजार में आजाद इंजीनियरिंग की लिस्टिंग 28 दिसंबर को होगी।